खेल

T-20 World Cup 2021: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, भारत के मैच कब-कब हैं, देखें पूरी लिस्ट

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टी-20 विश्व कप क शेड्यूल जारी कर दिया है। ICC द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 17 अक्तूबर को होगा। आपको बता दें पहले टी20 वर्ल्ड कप भारत में ही होना था लेकिन कोरोना के चलते इसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसे यूएई और ओमान में स्थानांतरित कर दिया।
READ MORE: छत्तीसगढ़: धारदार हथियार से युवक की हत्या, बोर बाड़ी में मिली लाश, आरोपी फरार…
किस दिन होगा भारत पाकिस्तान का महामुकाबला
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के ही खिलाफ 24 अक्टूबर से करेगा। इसके बाद 31 अक्टूबर को उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। ये मुकाबला भी दुबई में होगा। भारत का तीसरा मुकाबला तीन नवंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ है। इसे अबु धाबी में खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम 5 नवंबर को ग्रुप-बी से वर्ल्ड कप में क्वॉलीफाई करने वाले टीम से भिड़ेगी।
Theguptchar
READ MORE: एक्शन में योगी, अलीगढ़ का नाम होगा हरिगढ़, मैनपुरी का भी बदल जायेगा नाम
टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होगा। क्वालिफाइंग राउंड मिलाकर कुल 45 मैच खेले जाएंगे। इसमें से क्वालिफायर राउंड में 12 मैच और सुपर-12 राउंड में 30 मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा 2 सेमीफाइनल और 1 फाइनल मैच खेला जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button