पंजशीर में तालिबान और नॉर्दन अलायंस में हुई बातचीत, दोनों गुट सीजफायर पर हुए राजी
तालीबान ने अफगानिस्तान के पंजशीर को छोड़कर सभी इलाकों को अपने कब्जे में कर लिया हैं। पंजशीर में अफगानिस्तान के कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह की अगुवाई में नॉर्दन अलायंस के लड़ाके तालिबान से अभी जंग लड़ रहे हैं। इस दौरान अब यह खबर आई है कि तालिबान और पंजशीर के प्रतिनिधियों के बीच परवान प्रांत की राजधानी चारीकार में बातचीत हुई। अब इस बातचीत में दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर हमला नहीं करने पर सहमति जताई हैं।
READ MORE: देश में फिर बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, राष्ट्रीय स्तर पर पड़ रहा सीधा असर
काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले का है खतरा
बता दें कि अभी काबुल एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल है। इस दौरान, काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने आतंकी हमले का बड़ा खतरा बताया है और अपने नागरिकों से कहा है कि अभी वे काबुल एयरपोर्ट पर नहीं जाएं और जो लोग एयरपोर्ट के बाहर हैं वे वहां से तुरंत हट जाएं।
READ MORE: अपराध की राजधानी बना रायपुर, जुलाई में ही 853 मामले दर्ज, कहाँ है स्मार्ट सिटी की स्मार्ट पुलिस
काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा कि जो अमेरिकी काबुल एयरपोर्ट के अब्बे गेट, ईस्ट गेट या नॉर्थ गेट पर हैं, वे तुरंत वहां से निकल जाएं और उनके अगले निर्देश का इंतजार करें।
READ MORE: संबंध बनाते समय कंडोम की जगह प्राइवेट पार्ट पर लगाया चिपचिपा पदार्थ, हो गई मौत
तालिबान ने TOLO न्यूज के पत्रकार से की मारपीट
जानकारी के मुताबिक, तालिबान ने काबुल में TOLO न्यूज के पत्रकार जियार खान का पहले कैमरा तोड़ा और फिर उनसे मारपीट भी की। अब इस बीच खबर आई कि तालिबान की पिटाई से जियान खान की मौत हो गई, किंतु खुद जियार खान ने इसका खंडन किया है। जियार खान ने कहा, ‘तालिबान ने मेरे साथ मारपीट की है, लेकिन कुछ लोगों ने मेरी मौत की अफवाह उड़ा दी।’ जानकारी के लिए बता दें कि अफगानिस्तान में जियार खान गरीबी पर कवरेज कर रहे हैं।
READ MORE: हैवानियत: 12वीं की छात्रा से गैंगरेप, कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया, सहेली ने दिया आरोपियों का साथ
काबुल से निकाले गए 35 लोग पहुंचे भारत
सरकार ने अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन देवी शक्ति चला रखा है। इसके अंतर्गत 24 भारतीयों और 11 नेपालियों को काबुल से लेकर एयरफोर्स का विमान आज गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 80 अफगानी सिख जो कि भारत आने के इच्छुक थे, उन्हें तालिबान ने रोक लिया और पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब को भी भारत नहीं लाने से रोक दिया। एयरफोर्स के विमान ने अफगानी लोगों का बहुत देर तक इंतजार किया, लेकिन उन्हें नहीं ला पाया।
READ MORE: 6 साल से जेल में बंद तालिबानी आतंकी बना अफगानिस्तान का रक्षामंत्री
केंद्र सरकार, अफगानिस्तान से लोगों को एयरलिफ्ट करने के साथ, वहां के हालात पर भी करीब से नजर रखे हुए है। अब इसी संबंध में सरकार सर्वदलीय बैठक कर रही है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में सरकार सभी दलों को यह बताएगी कि अफगानिस्तान के मुद्दे पर क्या रुख अपनाया जा रहा है। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शामिल होंगे जो कि इस बारे में जानकारी देंगे।