गुप्तचर विशेषमनोरंजन
Tarak mehta ka ulta chashma: टप्पू और बबीता जी के अफेयर की खबर आई सामने, Social Media पर मीम्स की बाढ़
Tarak mehta ka ulta chashma: सब टीवी (Sab TV) पर आने वाले तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के बारे में तो आप जानते ही होंगे। इसके दो पात्र हैं बबीता जी जिनका असली नाम मुनमुन दत्ता है। और दूसरे किरदार हैं पप्पू जिनका नाम राज है। आप सोच रहे होंगे कि हम इन दो किरदारों के बारे में क्यों बात कर रहे हैं.

दरअसल टप्पू और बबीता जी के अवसर की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल कटा हुआ है। इस खबर के आने के बाद लोगों के होश उड़ गए हैं फैन हैरान है। कि ऐसा कैसे हो सकता है। सोशल मीडिया (Social Media) पर जैसे मींस की बाढ़ आ गई हो और सभी जेठालाल को याद कर रहे हैं, कि जो काम बाप ना कर पाया उसे बेटे ने करके दिखा दिया है।
