खेल

IPL 2022 Schedule: IPL 2022 का शेड्यूल आया सामने, पहले दिन CSK और KKR होंगे आमने-सामने; यहां देखें मैच का टाइम टेबल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का बिगुल बज चुका है। IPL 26 मार्च से शुरू होने जा रहा है, जिसे इस बार TATA प्रायोजित कर रही है। ‘Rupay’ को आईपीएल 2022 का ऑफिशियल पार्टनर बनाया गया है। वहीं, BCCI ने 6 मार्च 2022 को IPL का पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया है। आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला 26 मार्च शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होगा।
इस तरह इस बार लीग चरण में 58 दिनों में आईपीएल के कुल 70 मैच होंगे। आईपीएल शुरू होने के दूसरे दिन ‘डबल हैडर’ मैच रखा गया है, जब ‘मुंबई इंडियंस (एमआई)’ और ‘दिल्ली कैपिटल्स (डीसी)’ का मैच दोपहर 3:30 बजे होगा। उस दिन के दूसरे मैच में शाम 7:30 बजे ‘पंजाब किंग्स’ का सामना ‘रॉयल ​​चैलेंजर्स बैंगलोर’ से होगा।

तीसरे दिन 28 मार्च को आईपीएल की दोनों नई टीमों ‘गुजरात लायंस’ और ‘लखनऊ सुपर जायंट्स’ का मुकाबला होगा। आईपीएल 20-20 मैच मुंबई के नेरुल स्थित ‘डीवाई पाटिल स्टेडियम’ और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि 15 मैच पुणे के ‘ब्रेबोर्न’ और ‘एमसीए इंटरनेशनल’ स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं, 12 दिन ऐसे होंगे जब लोगों को ‘डबल हैडर’ मैचों का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। 29 मई को होने वाले प्लेऑफ और फाइनल का शेड्यूल अलग-अलग आएगा।

वहीं, घरेलू कार्ड भुगतान नेटवर्क ‘रूपे’ को आईपीएल 2022 का आधिकारिक भागीदार बनाया गया है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने कहा कि यह साझेदारी एक साल से अधिक समय से चल रही है। आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा कि यह साझेदारी भारत के दो स्वदेशी रूप से विकसित ब्रांडों का समामेलन है, जिनका वैश्विक प्रभाव है। उन्होंने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने की बात कही। एनपीसीआई की सीओओ प्रवीना राय ने कहा कि ‘रुपे’ के ब्रांड को परिभाषित करने का यह सही फैसला है।
आईपीएल 2022 में इस बार 10 टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में बांटा गया है। हालांकि, इसके बावजूद हर टीम पहले की तरह 14-14 मैच ही खेलेगी। मुंबई इंडियंस (MI), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (RR), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) को ग्रुप A, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटन्स (GT) को ग्रुप B में रखा गया है।

Related Articles

Back to top button