धमतरी। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। अब इस बार धमतरी जिले के जालमपुर इलाके के दो स्कूलों में छात्र और शिक्षकों में कोरोना संक्रमण की पहचान हुई है।
जैसे ही स्कूल में कोरोना संक्रमण की दस्तक हुई, दोनों स्कूलों को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। इसके साथ ऐहतियात बरतते हुए दोनों स्कूलों के छात्रों और शिक्षकों की कोरोना जांच करवाई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, शहर के शासकीय जालमपुर स्कूल और एक निजी स्कूल में छात्र और शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद दोनों स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि कल प्रदेश में 2828 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई थी। वहीं, तीन मरीजों की मौत हो गई थी। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का पॉजिटिविटी रेट 6.32 प्रतिशत हो गया था।
Back to top button