कोरबा। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। अब कोरोना के मद्देनजर मास्क चेकिंग के दौरान दीपका तहसीलदार का पाली रोड में एक युवक के साथ विवाद हो गया। दोनों के बीच बहुत ज्यादा बहस होने लगी। इसपर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। उन्होंने छात्र का साथ दिया।
तहसीलदार को लोगों ने इस कदर घेरा कि पुलिस को उनके बीच हस्तक्षेप करना पड़ गया। काफी विनती करने के बाद लोग शांत तो हुए मगर उन्होंने पुलिस के सामने यह शर्त रख दिया कि तहसीलदार माफी मांगें। तहसीलदार ने भीड़ के काफी दबाव डालने के बाद अपने वाहन से उतर कर युवक से हाथ जोड़कर क्षमा याचना की। तब कहीं जाकर मामला थोड़ा शांत हुआ।
इस मामले को देखते हुए कह सकते हैं जो लोग कोरोना प्रोटोकॉल काउल्लंघन करते हैं क्या जिम्मेदार लोगों के पास उन्हें समझाने या दंडित करने का अधिकार नहीं है जो अपनी जान हथेली पर लेकर लोगों के पास जा रहे हैं।
यह भी हो सकता है कि शायद तहसीलदार ने कुछ ज्यादा ही कह दिया होगा लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं कि कर्तव्य निर्वहन के दौरान किसी अधिकारी को एक नवयुवक से माफी मांगने के लिए दबाव डाला जाए। लोगों को इस पर मामले में तह तक विचार अवश्य करना चाहिए।
Back to top button