लाइफस्टाइल

Terracotta Warriors : चीन में गुप्त मकबरे के पास मिले 20 टेराकोटा योद्धा, अब इस म्यूजियम में किया जाएगा सुरक्षित… 

Terracotta Warriors: विश्व भर के अलग-अलग देशों में पुरातन काल के समय में विभिन्न शासकों का राज रहा है। अब पुरातत्वविदों ने चीन के पहले शासक के गुप्त मकबरे के पास 20 टेराकोटा वॉरियर्स की खोज की है। अब चीन में टेराकोटा योद्धाओं की संख्या में वृद्धि हो गई है।
चीन में 259 से 210 ईसा पूर्व तक उसके पहले शासक किन शी हुआंग का शासन था। इसके मकबरे के आसपास अब तक 8000 टेराकोटा योद्धाओं की खोज की जा चुकी है। बताया जा रहा है कि इसमें 20 एकदम नए हैं।
पुरातत्वविदों ने 2000 ऐसे टेराकोटा योद्धाओं को भी खोज निकाला है, जिनके पास तलवार, धनुष-तीर, भाले और तलवार भी रखे हुए थे। इसमें आश्चर्य की बात तो यह है कि ये सारे अब तक सुरक्षित हैं। किन शी हुआंग 247 ईसा पूर्व में किन का शासक बना था।
READ MORE: कोरोना के खिलाफ नया हथियार, ‘नाक में ही खत्म हो जाएगा Corona’, 48 घंटे में होगा वायरस का खात्मा, जानें बाजार में क्या होगी कीमत
 उस दौरान चीन में कई छोटे-छोटे साम्राज्य एकदूसरे से लड़कर बड़ा राज्य बनाने की कोशिश कर रहे थे। किन दशकों तक अपनी सेना को बढ़ाता रहा और जंग लड़ता रहा। उसने आसपास के राज्यों में भी कब्जा कर लिया और उसके बाद 221 ईसा पूर्व में पूरे चीन का शासक बन गया।
चीन के ऐतिहासिक दस्तावेजों में टेराकोटा योद्धाओं के बारे में किसी भी तरह का कोई जिक्र नहीं किया गया है। यह भी नहीं पता है कि इन्हें क्यों बनाया गया था। ऐसा माना जाता है कि ये सैनिक किन शी हुआंग का वर्चस्व दिखाने का एक तरीका थे। 210 ईसा पूर्व में किन शी हुआंग के परिवार को विद्रोहियों ने हराकर कब्जा कर लिया। बाद में यह हान साम्राज्य कहलाई।
हान साम्राज्य के लोग पहले शासक के कार्यों को दुनिया में नहीं दिखाना चाहते थे, इस वजह से ऐसा माना जाता है कि किन शी हुआंग की मौत के बाद दूसरी दुनिया में उनकी रक्षा के लिए टेराकोटा योद्धाओं को बनाया गया था।
READ MORE: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘पृथ्वीराज’ जून में होगी रिलीज, सोनू सूद संजय दत्त और पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी आएंगे नजर
नए खोजे गए टेराकोटा योद्धा एक गड्ढे में दफन किए गए थे। इस गड्ढे में मुख्य तौर पर इन्फैन्ट्री और रथ शामिल थे। इनमें से कुछ योद्धा जनरल के रैंक के लग रहे हैं। यह इसलिए क्योंकि उनका ताज उसी पद के हिसाब से सजा हुआ है। चीन के सरकारी मीडिया संस्थान चाइना ग्लोबल टेलिविजन नेटवर्क (CGTN) ने इस बात की पुष्टि भी की है।
कुछ टेराकोटा योद्धा टूटे हुए पाए गए हैं। इन्हें ठीक करने और उनके संरक्षण के लिए किन शी हुआंग म्यूजोलियम साइट म्यूजियम को सौंपा जाएगा। जब इस मीडिया संस्थान ने इस बारे में म्यूजियम से संपर्क करने की कोशिश की तो उधर से कोई जवाब नहीं आया। न ही वॉरियर्स के बारे में किसी तरह की पुष्टि की खबर मिली है।

Related Articles

Back to top button