नौकरी

CG-PSC BUMPER VACANCY: CG-PSC कर रहा सीधी भर्ती, 200 से अधिक पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानिए कैसे करें आवेदन

CG-PSC BUMPER VACANCY: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CG-PSC) विभिन्न विभागों में भर्तियां करने जा रहा है। इन विभागों में 200 से अधिक पदों पर फरवरी और मार्च के महीने में आवेदन किया जा सकता है। इन पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन और सूचनाएं जारी कर दी गई हैं।
अगर आप भी कोई अच्छी नौकरी पाना चाहते हैं तो यह आपके लिए भी सुनहरा मौका हो सकता है। तो चलिए जानते हैं किस विभाग में कितने पदों पर भर्ती होने जा रही है और आप कैसे आवेदन कर सकते हैं।
6 पदों पर भर्ती
CG-PSC द्वारा आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग में सहायक अनुसंधान अधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती की जा रही है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 3 मार्च से शुरू होने जा रही है जिसकी अंतिम तिथि 1 अप्रैल है। इसमें अनारक्षित 3 अनुसूचित जाति के लिए 1 अनुसूचित जनजाति के 1 और ओबीसी के लिए 1 पोस्ट है। यह भर्ती कुल 6 पदों के लिए हो रही है। इस भर्ती में वेतनमान 15600-39100+5400 है।
READ MORE: Terracotta Warriors : चीन में गुप्त मकबरे के पास मिले 20 टेराकोटा योद्धा, अब इस म्यूजियम में किया जाएगा सुरक्षित… 
बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मानव विज्ञान, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, सांख्यिकी जैसे विषयों में 50% अंक के पोस्ट ग्रेजुएशन होने की पात्रता निर्धारित की गई है। वहीं, इसके लिए एज लिमिट 21 साल से 45 साल तक रखी गई है।
156 पदों पर होगी भर्ती
चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी मेडिकल कॉलेज​​​​​ में पढ़ाने के लिए रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है। यह पोस्ट सहायक प्राध्यापक की है। इन पदों में आवेदन करने की तारीख 24 फरवरी से शुरू होगी जो 25 मार्च तक चलेगी।
READ MORE: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘पृथ्वीराज’ जून में होगी रिलीज, सोनू सूद संजय दत्त और पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी आएंगे नजर
जानकारी के अनुसार, इनमें कुल 156 पदों पर भर्ती होनी है जिसमें एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, फार्मोकोलॉजी जैसे 25 अलग-अलग विषयों पर एक्सपर्ट्स का सिलेक्शन होगा। 25 मार्च को आवेदन करने के बाद सिलेक्शन की प्रक्रिया और तारीखों की घोषणा की जाएगी।
2 पदों पर भर्ती
इसके बाद छत्तीसगढ़ के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग में भी दो पदों पर भर्ती की जाएगी। यहां सहायक पंजीयक यानी कि असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 3 फरवरी से शुरू हो चुकी है जो 4 मार्च तक चलेगी। CG-PSC द्वारा असिस्टेंट रजिस्ट्रार के लिए 2 पदों पर भर्ती की जा रही है इसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 1 और अनुसूचित जाति जनजाति के लिए 1 पद शामिल हैं।
READ MORE: Khali Joined BJP: मशहूर पहलवान ‘द ग्रेट खली’ भाजपा में शामिल, कहा- मोदी के रूप में देश को सही प्रधानमंत्री मिला
जानिए आवेदन की प्रक्रिया
बता दें कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने इन सभी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं। अगर आप भी इसके लिए इच्छुक हैं तो psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। CG-PSC ने इन सभी पदों से जुड़ी दूसरी जानकारियां भी अपनी वेबसाइट पर अपलोड की है।

Related Articles

Back to top button