द आरम्भ स्कूल और आरंभ प्री स्कूल में 2 से 5 अक्टूबर तक दान उत्सव मनाया गया। जिसमें पहले दिन स्कूल के बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर विभिन्न सोसायटी में जाकर राशन, स्टेशनरी, नगद और पालतू जानवरों के लिए खाना जैसी जरूरत की चीजों को इकट्ठा किया गया। जिसके बाद इकट्ठा की गई चीजों को जरुरतमंद लोगों तक एनजीओ के माध्यम से पहुंचा दिया गया।
इस काम में छात्रों के पेरेंट्स और सोसायटी के लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। दान उत्सव के दूसरे दिन बच्चों को स्कूल अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत वाटिका एनिमल सेंचुरी ले जाया गया, जहां बच्चों ने जानवरों के साथ समय बिताया और उनकी देखभाल से संबंधित बातें जानी और सीखी। इसके बाद छात्रों ने वहां पौधारोपण भी किया। जिसमें स्कूल के शिक्षक भी शामिल हुए।
उत्सव के तीसरे दिन मेकाहारा हॉस्पिटल जाकर वहां एक छोटी लायब्रेरी के निर्माण के लिए किताबें और बुक शेल्फ दान किया। साथ ही हॉस्पिटल द्वारा प्रदान एक जगह पर बच्चों द्वारा दीवार पर सुंदर कलाकृतियाँ भी बनाई गई। जिससे वहां सकारात्मक माहौल बना रहे। उत्सव के चौथे और आखिरी दिन छात्रों को बढ़ते कदम वृद्धाश्रम भी ले जाया गया। जहां बच्चों ने बुजुर्गों के साथ समय बिताया।
इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी देखते ही बनती थी . इसके अलावा आश्रम में बुजुर्गों की जरूरत का सामान भी स्कूल द्वारा दान किया गया। इस दान उत्सव के माध्यम से स्कूल का उद्देश्य बच्चों को कल्चर ऑफ़ गिविंग जैसी शिक्षा देना था, ताकि बच्चें आगे जाकर एक बेहतर इंसान बने और समाज की बेहतरी में अपना योगदान दे पाएं।
Back to top button