बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। यहां कोनी क्षेत्र के स्कूल में घुसकर आरोपी ने छात्रा से छेड़छाड़ की। पुलिस ने इसकी शिकायत पर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
कोनी थाना प्रभारी ने बताया कि कोनी क्षेत्र के स्कूल की 15 वर्षीय छात्रा ने थाने में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि वह स्कूल गई थी। इस दौरान सरकंडा के भंडारी प्लाट के पास रहने वाला वैभव कश्यप(18) स्कूल में घुसकर उसके साथ छेड़खानी करने लगा। जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो उसने छात्रा को धमकी भी दी।
इसके बाद पीड़िता ने घर पहुंचकर इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद उसने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने आरोपित के ठिकाने पर दबिश देकर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।