छत्तीसगढ़वारदात

छत्तीसगढ़: बारात आने से पहले ही दुल्हन प्रेमी संग फरार, पिता ने बेटी को मृत मानकर मुंडवाया सिर

कोरबा।  मामला कोरबा जिला हैं, मिली जानकारी के मुताबिक जिले के अग्रोहा भवन में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान देर रात दुल्हन गायब हो गई। परिजन जब उसकी खोजबीन में जुटे तो वह एक मोहल्ले में अपने प्रेमी के घर में मिली। इसके बाद परिजन को बारात आने से पहले रोकनी पड़ी।

READ MORE: क्या यही है पुलिस का राजकुमार? आरक्षक की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

जानिए पूरा घटनाक्रम

जानकरी के मुताबिक रामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक परिवार की बेटी की शादी बालको निवासी स्वजातीय युवक से तय थी। इसके लिए कोतवाली के समीप अग्रोहा भवन में वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था। हल्दी और मेहंदी की रस्म पूरी हो चुकी थी। बारात पहुंचनी थी। इससे पहले ही देर रात दुल्हन अग्रोहा भवन से लापता हो गई।

READ MORE: गुप्तचर टेक : अगर Google पर सर्च करने से नहीं मिलते हैं सही रिजल्ट, तो अपनाएं ये टिप्स, काम होगा झटपट

परिजन को जब वह नहीं दिखी तो उन्होंने खोजबीन की। तब दुल्हन का मोहल्ले के ही एक युवक के साथ प्रेम संबंध होने का पता चला। दुल्हन के पिता ने पुलिस के पास पहुंच गुमशुदगी की सूचना दी। साथ ही युवक पर संदेह जताया।पुलिस महिला कर्मचारियों के साथ युवक के घर पहुंची तो वहां युवती मौजूद थी, जिसे वहां से लाकर रात में सखी सेंटर में रखा गया।

READ MORE: हैरतअंगेज मामला: बहू को देखकर सास हुई बेहोश, होश में आते ही निकाला घर से बाहर….

वहीँ शनिवार को उसे एसडीएम कोरबा सुनील नायक के सामने पेश किया गया। जहां बयान में युवती ने आगे भी प्रेमी के साथ ही रहने की बात कही। ऐसे में प्रेमी के रिश्तेदारों को बुलाकर युवती को सौंप दिया। दूसरी ओर युवती के पिता ने उसके नहीं मानने पर शनिवार दोपहर बालको से निकलने वाले बारात को ही सूचना देकर रोक दिया।

READ MORE: CG Breaking: नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई जारी, जवानों ने 5 लाख के इनामी नक्सली का किया एनकाउंटर

शादी के लिए पिता ने बेची थी जमीन-जायदाद
युवती के पिता ने बेटी की शादी की खर्च के लिए उसने जमीन बेचकर पैसा लगाया था। बेटी ने शादी का रिश्ता आने पर मंजूर भी किया था लेकिन एन वक्त पर उसने नासमझी में गलत कदम उठा लिया। इससे पूरे परिवार का सपना टूट गया और फिर पीड़ित पिता ने बेटी को मृत मानकर सिर मुंडवाया लिया|

READ MORE: बारिश में भीगने का मौका अपने हाथ से न जाने दें, बरसात में नहाने के हैं कई गजब फायदे

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button