भारत

शादी के 24 घंटे बाद ही दुल्हन को भेजा मायके, आखिर ऐसा क्या हुआ दोनों के बीच…

शादी के 24 घंटे बाद ही दुल्हन को भेजा मायके, आखिर ऐसा क्या हुआ दोनों के बीच…

कानपुर, 3 दिसम्बर 2025/ शादी के 24 घंटे के बाद ही दूल्हे ने नई नवेली दुल्हन को मायके भेज दिया. मामला सामने आने के बाद मायके पक्ष ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर घटना की शिकायत की है. साथ ही मारपीट के भी आरोप लगाए हैं. पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पूरा मामला जूही परम पुरवा का है. जहां रहने वाली युवती की शादी इमरान नाम के युवक के साथ हुई थी. शादी के बाद विदा होकर दुल्हन ससुराल पहुंची. जहां महज 24 घंटे ही रह पाई थी कि दूल्हे ने दुल्हन से कहा कि दहेज में बुलेट मांगे थे, लेकिन नहीं मिली. ऐसे में अपने घर वालों से 2 लाख रुपए दिलवाओ. जिस पर दुल्हन ने पैसे न होने की वजह से बुलेट दिलवाने में असमर्थता जाहिर की. दुल्हन की बात सुनते ही दूल्हा बिफर पड़ा और गुस्से में आकर खरी-खोटी सुनाते हुए पिटाई कर दी.

वहीं पिटाई के दौरान दुल्हन ने दूल्हे से कहा भी कि पिता ने शादी में जितना पैसा था, सब खर्च कर दिया है. अब तुंरत 2 लाख रुपए कहां से लेकर आएंगे. इसके बाद भी दूल्हा बुलेट की जिद में अड़ा रहा और सारी हदें पार करते हुए दुल्हन को शादी वाले जोड़े में ही उसके मायके भेज दिया. जिसके बाद दुल्हन के साथ उसके पिता ने कानपुर पुलिस कमिश्नर के ऑफिस पहुंचकर मामले की शिकायत की. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.

Related Articles

Back to top button