छत्तीसगढ़
धरना प्रदर्शन करने पहुंचीं छात्राओं की बस को ट्रक ने मारी टक्कर, एक घायल, ऑनलाइन एग्जाम की मांग को लेकर आधी रात तक छात्राएं बैठीं यूनिवर्सिटी गेट पर
रायपुर। छत्तीसगढ़ में रायपुर बिलासपुर हाईवे पर शनिवार देर रात धरने के लिए आई छात्राओं की एक बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बस में बैठी एक नर्सिंग छात्रा घायल हो गई। छात्रा अपनी सहेलियों के साथ ऑनलाइल एग्जाम की मांग पर धरना देने नवा रायपुर पहुंची थी। प्राथमिक उपचार के बाद ये लड़कियां वापस बिलासपुर लौट गईं। वहीं, इनकी बहुत से साथी छात्र-छात्राएं रात करीब 1 बजे तक यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर ही धरना देते रहे।
