छत्तीसगढ़

छात्रावास अधीक्षक ने छात्रों से पढ़ाई छुड़वाकर कटवाया धान, आदिम जाति कल्याण विभाग में मचा हड़कंप, होगी कार्रवाई

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से अधीक्षक द्वारा छात्रों से धान कटवाने का मामला सामने आया है। यहां के कुआकोंडा ब्लाक के पोटाली आश्रम शाला में छात्रावास अधीक्षक ने छात्रों से पढ़ाई छुड़वाकर अपने खेतों का धान कटवाया।
जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा के पालनार में संचालित पोटाली सौ सीटर बालक आश्रम के अधीक्षक ने छात्रों को अपने घर समेली ले जाकर धान कटवाया है। यहां पर उन्होंने कई दिनों से छात्रों को धान की कटाई के काम में लगा दिया है। देखते ही देखते यह मामला इंटरनेट पर वायरल हो गया।
READ MORE: Urban body election 2021: प्रदेश में होने जा रहा नगरीय निकाय चुनाव, बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली सूची की जारी, देखिए लिस्ट…
मामला इंटरनेट पर वायरल होने के बाद आदिम जाति कल्याण विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। अधीक्षक के इस कार्य को लोग गलत बता रहे हैं। वही जब दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा को इस मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने कलेक्टर दीपक सोनी से तत्काल अधीक्षक पर कार्रवाई करने की बात कही।
READ MORE: अब टीके के दोनों डोज लगवा चुके लोगों को ही मिलेगा राशन, जिले के खाद्य अधिकारी ने जारी किया आदेश, जानिए… 
अधिकारी सहायक आयुक्त आनंद सिंह ने कहा, यह गलत कार्य है। छात्रों से खेतों में धान काटने का कार्य करवाने वाले अधीक्षक लिंगा मरकाम पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है। उनको पद से हटाने की भी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button