दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से अधीक्षक द्वारा छात्रों से धान कटवाने का मामला सामने आया है। यहां के कुआकोंडा ब्लाक के पोटाली आश्रम शाला में छात्रावास अधीक्षक ने छात्रों से पढ़ाई छुड़वाकर अपने खेतों का धान कटवाया।
जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा के पालनार में संचालित पोटाली सौ सीटर बालक आश्रम के अधीक्षक ने छात्रों को अपने घर समेली ले जाकर धान कटवाया है। यहां पर उन्होंने कई दिनों से छात्रों को धान की कटाई के काम में लगा दिया है। देखते ही देखते यह मामला इंटरनेट पर वायरल हो गया।
मामला इंटरनेट पर वायरल होने के बाद आदिम जाति कल्याण विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। अधीक्षक के इस कार्य को लोग गलत बता रहे हैं। वही जब दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा को इस मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने कलेक्टर दीपक सोनी से तत्काल अधीक्षक पर कार्रवाई करने की बात कही।
अधिकारी सहायक आयुक्त आनंद सिंह ने कहा, यह गलत कार्य है। छात्रों से खेतों में धान काटने का कार्य करवाने वाले अधीक्षक लिंगा मरकाम पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है। उनको पद से हटाने की भी कार्रवाई की जाएगी।
Back to top button