सियासत

मंत्री के सामने जमकर चले लात-घूंसे, FIR नहीं लिखी तो थाने के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेसी, नेताओं ने दी बिरयानी की दावत…

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का अंदरूनी मामला अब बाहर आ गया है। अंबिकापुर सर्किट हाउस में सरगुजा प्रभारी मंत्री शिव डहरिया के सामने युवक कांग्रेस के दो पक्षों में जो मारपीट हुई थी वो अब थाने तक पहुंच चुकी है। थाने में एक पक्ष का मामला दर्ज किया गया और दूसरे का नहीं किया गया। इसपर थाने के बाहर ही नेता धरने पर बैठ गए। काफी देर तक उन्होंने नारेबाजी की और हंगामा चलता रहा। इसी दौरान थाने में जिला स्तर के नेता पहुंच गए तो बिरयानी की दावत भी हुई और FIR लिखी गई।
READ MORE: खुशखबरी! भारत आज बनाएगा 100 करोड़ वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड, पूरे देश में जश्न मनाने की तैयारी
असल में, सोमवार को शिव डहरिया अंबिकापुर पहुंचे थे। इस दौरान सर्किट हाउस में युवक कांग्रेस के दो गुटों में विवाद हो गया और मारपीट भी हो गई। जैसे तैसे मामले को किसी तरह से शांत कराया गया। फिर एक पक्ष ने गांधी नगर थाने में FIR दर्ज करा दी। लेकिन जब दूसरा पक्ष थाने पहुंचा तो उसकी रिपोर्ट ही नहीं ली गई। इसके बाद मामले ने आग पकड़ ली। दूसरे गुट के पदाधिकारियों ने नारेबाजी करते हुए थाने का घेराव कर दिया। वहीं, थाने में देर रात तक हंगामा चलता रहा।
READ MORE: शिक्षक की ऐसी जिद, जिसने अबूझमाड़ के बच्चों को सुनहरे भविष्य की ओर मोड़ा, मल्लखम्भ में कर रहे पारंगत
श्रम कल्याण बोर्ड अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष पहुंचे तब लिखी गई FIR
जैसे ही इस बात की सूचना कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता को मिली वे श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सफी अहमद सहित अन्य बड़े नेताओं के साथ थाने पहुंच गए। जैसे ही वे थाने पहुंचे, माहौल ही बदल गया। थाने में ही सभी के लिए खाने की व्यवस्था की गई। वेज बिरयानी मंगवाई गई। थाने के गेट के सामने ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने खाना खाया। फिर पुलिस से बातचीत हुई और दूसरे पक्ष से भी शिकायत ली गई। आखिर में FIR दर्ज कर लिया गया।
READ MORE: BREAKING: भारतीय वायु सेना का विमान हुआ क्रैश, खेत में गिरा प्लेन, पायलट घायल
मारपीट का आरोप
पुलिस ने कहा कि सोमवार को युवक कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश सह संयोजक आदर्श बंसल सर्किट हाउस में कुछ लोगों के साथ मौजूद थे। वहां युवा कांग्रेस के ही विकल झा, शुभम जायसवाल, मिथुन सिंह, विकास केशरी के साथ किसी बात को लेकर झड़प हो गई। यहां तक कि चारों ने मिलकर आदर्श की पिटाई कर दी। इधर, दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगाया है। एडिशनल SP विवेक शुक्ला का कहना है कि हमने दोनों पक्षों से शिकायत ली है। मामले की जांच की जा रही है फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button