बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले के गुडामालानी थाना के जुम्मा फकीर की बस्ती में एक फूफा और भतीजी में प्यार हुआ लेकिन लेकिन पारिवारिक रिश्ते की अड़चन के कारण यह प्यार मुकम्मल नहीं हो पाया। ऐसे में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लड़की नाबालिक है।
बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने कहा, ‘पुलिस को सूचना मिली कि जुम्मा फकीर बस्ती में पेड़ से लटककर लड़का-लड़की ने आत्महत्या की है। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शव को ग्रामीणों की मदद से नीचे उतारा। रिश्ते में दोनों फूफा और भतीजी लगते हैं। लड़के का नाम चांद आराम उम्र 24 साल बताई जा रही है। वहीं लड़की नाबालिग बताई जा रही है।
बताया गया है कि चांद राम अपनी नाबालिग भतीजी को लेकर घर से भाग गया था।बाद में परिजन नाबालिग को इधर-उधर तलाशते रहे। लेकिन कोई भी सुराग नहीं मिला। बाद में गांव वालों ने दोनों को पेड़ से लटका हुआ देखा और इस बात की सूचना परिवार को दी। जिसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे।
Back to top button