ग्राम कानागांव में नक्सलियों द्वारा बनाए गए स्मारक को नारायणपुर ही पुलिस द्वारा ध्वस्त किया गया…
ग्राम कानागांव में नक्सलियों द्वारा बनाये गये स्मारक पुलिस ने ध्वस्त कर दिया …
द-गुप्तचर.कॉम-(विक्रम प्रधान)
बस्तर नारायणपुर में आज नक्सलियों द्वारा बनाए गए प्रतिबिम्ब चिन्ह जिसे वह शहीद-स्मारक के रूप में माना करते है, उसे आज नारायणपुर पुलिस द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है ।
उक्त कार्रवाई में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी. उप पुलिस महानिरीक्षक, कांकेर रेंज डॉक्टर संजीव शुक्ला ,पुलिस अधीक्षक श्री नारायणपुर मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत वैष्णव श्री विक्रांत राही, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन के निर्देशन में जिला बल,छसबल, एसटीएफ़,आईटीबीपी, द्वारा लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है । माओवादी नक्सलियों द्वारा २१ सितंबर से २७सितंबर 2020 तक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) स्थापना दिवस की सोलहवीं वर्षगांठ मनाने का आह्वान के मद्देनज़र दिनांक २१/९/२०२० को थाना कोहकामेटा से जिला बल एवं DRG की संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सल विरोधी अभियान पर ग्राम काना गाँव की ओर रवाना हुई थी ।
माओवादी द्वारा ग्राम डोंगरी पारा में बनाए गए शहीद स्मारक क़रीबन आठ फ़ीट एवं ग्राम कानागाँव में कामरेड राजू के नाम से बनाए गए सहित स्मारक क़रीबन 15 फूट का सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।