खेलछत्तीसगढ़भारत

राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर खेल प्रतियोगिता का आयोजन 19-20 को रायपुर में 

राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर खेल प्रतियोगिता का आयोजन 19-20 को रायपुर में 

रायपुर / समावेश और समानता के क्षेत्र में रायपुर एक नया अध्याय लिखने जा रहा है। ‘समता का महोत्सव’ थीम पर आधारित नेशनल ट्रांसजेंडर स्पोर्ट्स मीट 19-20 दिसंबर को होगी, जिसमें पंजाब, दिल्ली, यूपी, झारखंड, ओडिशा और देश के अन्य हिस्सों से प्रतिभागी दो दिनों तक प्रतियोगिता, संस्कृति और बातचीत के लिए एक साथ आएंगे।
छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति – जो ट्रांसजेंडर और LGBTQ समुदाय के लिए काम करती है – द्वारा सामाजिक कल्याण विभाग के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम को हाल के वर्षों में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पहलों में से एक माना जा रहा है।
आयोजकों में से एक विद्या राजपुर ने कहा कि इस खेल महोत्सव का उद्देश्य ट्रांसजेंडर एथलीटों को अपनी ताकत, अनुशासन और खेल उत्कृष्टता दिखाने के लिए एक मंच देना है – खेल को प्रतियोगिता के क्षेत्र से गरिमा और पहचान के मंच में बदलना। उन्होंने कहा कि यह मीट रूढ़ियों को चुनौती देने, पहचान बनाने और समुदाय में आत्मविश्वास जगाने में मदद करेगा।
यह आयोजन ऐसे समय में हो रहा है जब छत्तीसगढ़ और पूरे भारत में ट्रांसजेंडर समुदाय ने उल्लेखनीय सफलताएं हासिल की हैं। इनमें सरकारी नौकरी के आवेदन पत्रों में एक समर्पित ट्रांसजेंडर कॉलम की शुरुआत, 2021 की पुलिस भर्ती और बस्तर फाइटर चयन में सफल भागीदारी, और प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार प्रदर्शन शामिल हैं। कार्यकर्ता इन उपलब्धियों को इस बात का सबूत बताते हैं कि जब अवसर समान होते हैं तो समावेश क्या हासिल कर सकता है।यह मीट स्वामी विवेकानंद एथलेटिक स्टेडियम में होगी और इसमें एथलेटिक्स और अन्य खेल आयोजन सुबह से ही शुरू हो रहे हैं….विद्या ने कहा.”जब ट्रांसजेंडर एथलीट मैदान पर दौड़ते हैं, मुकाबला करते हैं और जीतते हैं. समाज उन्हें काबिलियत के नज़रिए से देखना सीखता है…”

Related Articles

Back to top button