भारत

बढ़ते कोरोना के बीच राहत भरी खबर: अब सरकारी अस्पताल में नहीं मिल रहा हो बेड, तो निजी अस्पताल में कराएं इलाज… सरकार देगी खर्च

उत्तर प्रदेश| देश में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा हैं, लगातार संक्रमित मरीजों के आकड़ों में बढ़ोतरी हो हैं वहीँ उपचार की समुचित व्ययस्था से मरीज जल्दी ही स्वस्थ भी हो रहें हैं| इसी कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया हैं|

इसे भी पढ़ें:

https://theguptchar.com/corona-meter-increased-in-chhattisgarh-now-lockdown-in-this-district-collector-issued-order/

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोई भी निजी या सरकारी अस्पताल कोरोना मरीजों के इलाज से इनकार नहीं कर सकता, यदि सरकारी अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा तो निजी अस्पताल में इलाज कराएं।

इसे भी पढ़ें:

https://theguptchar.com/guptchar-breaking-corona-patient-commits-suicide-patient-who-jumped-from-the-second-floor-of-this-hospital-in-raipur-died/

नियमानुसार सरकार इनके उपचार का खर्च वहन करेगी, लेकिन मरीज को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए। एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आए लोगों को समुचित इलाज उपलब्ध कराया जाए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button