Uncategorized

महंगाई की मार, हवाई जहाज के ईंधन से अधिक महंगे पेट्रोल पर चल रही है आपकी कार-बाइक

 आपकी कार और बाइक में इस्तेमाल होने वाली पेट्रोल, हवाई जहाज के ईंधन से भी महंगा हो गया है। आज भले ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ठहराव हुआ हो लेकिन बावजूद इसके भारत में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में 117.96 रुपए प्रति लीटर है। बात अगर दिल्ली की करें तो हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाले एक लीटर ईंधन की कीमत मात्र 79 रुपये है।
आपकी कार या बाइक में इस्तेमाल होने वाला एक लीटर पेट्रोल अब हवाई जहाजों में इस्तेमाल होने वाले एक लीटर एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) से भी अधिक महंगा हो गया है। अब पेट्रोल, एविएशन फ्यूल से 33 फीसदी महंगा हो चुका है। वहीं, दिल्ली में एटीएफ की कीमत 79,020.16 रुपये प्रति किलोलीटर मतलब 79 रुपये प्रति लीटर है और दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.84 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर है।
READ MORE: IND vs ENG: भारतीय टीम का पहला वार्म-अप मैच आज, जानिए कब, कहां और कैसे देखें मुकाबला…
जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि पेट्रोल और डीजल की खपत पूर्व-कोविड के ​​​दूर की तुलना में बढ़ी है। सरकार मूल्य स्थिरता की दिशा में काम कर रही है। पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में हो रही निरंतर वृद्धि पर टिप्पणी करते हुए मंत्री ने कहा, ” पूर्व-कोविड की तुलना में आज, पेट्रोल और डीजल की खपत क्रमशः 10-15 प्रतिशत और 6-10 प्रतिशत अधिक है। हम मूल्य स्थिरता की दिशा में काम करना जारी रखते हैं।”
READ MORE: ‘पति-पत्नी और वो’ का हंगामा, प्रेमिका और पति को रंगे हाथ पकड़ा, पत्नी ने जमकर की पिटाई…वीडियो वायरल
31 राज्यों में पेट्रोल हुआ 100 के पार
गौरतलब है कि देश के 29 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच चुका है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दमन और दीव, छत्तीसगढ़, दिल्ली, ओडिशा, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मिजोरम, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर, नागालैंड, पुडुचेरी, तेलंगाना, पंजाब, सिक्किम, गोआ, असम, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, मेघालय और राजस्थान में पेट्रोल 100 रुपए लीटर के पार है।
READ MORE: दशगात्र में गए 50 से अधिक ग्रामीणों की बिगड़ी तबीयत, 10 की हालत गंभीर, फूड प्वाइजनिंग की आशंका
विमानों में किया जाता है दो तरह के ईंधन का इस्तेमाल
आमतौर पर ​विमानों में दो तरह के ईंधन का इस्तेमाल होता है। पहला है जेट ईंधन और दूसरा एविगैस। जेट ईंधन केरोसिन के आधार पर तैयार होने वाला ईंधन होता है जो रंगहीन होता है। इसका उपयोग टर्बाइन इंजन वाले विमानों में किया जाता है। एविगैस को एविएशन गैसोलिन कहते हैं। इसका इस्तेमाल पिस्टन-इंजन वाले छोटे विमानों में किया जाता है। इंसानों के लिए यह बहुत ही खतरनाक होता है।

Related Articles

Back to top button