छत्तीसगढ़नौकरी

रायपुर रेंज के आरक्षक भर्ती का रिजल्ट घोषित

रायपुर रेंज के आरक्षक भर्ती का रिजल्ट घोषित

रायपुर। छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती वर्ष 2023-24 की प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है। पुलिस विभाग ने सभी चरणों की प्रक्रिया संपन्न करने के बाद आरक्षक जीडी, आरक्षक चालक और आरक्षक ट्रेड टेलर पदों की अंतिम चयन सूची और प्रतीक्षा सूची जारी कर दी है। यह सूची 9 दिसंबर 2025 को छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट में प्रकाशित की गई।

भर्ती प्रक्रिया चार चरणों में आयोजित हुई थी। 16 नवंबर 2024 से 17 जनवरी 2025 के बीच दस्तावेज़ सत्यापन, शारीरिक मापतौल और शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) कराया गया। इसके बाद 14 सितंबर 2025 को व्यापम द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित की गई। लिखित परीक्षा परिणाम आने के बाद उम्मीदवारों द्वारा दिए गए बोनस प्रमाण पत्रों की जांच की गई और उसके आधार पर बोनस अंक जोड़कर अंतिम प्रवीण्यता सूची तैयार की गई।

इस भर्ती के तहत कुल 560 पदों पर चयन किया गया है। आरक्षक (जीडी) में 554 उम्मीदवारों का चयन हुआ, जिनमें सामान्य वर्ग से 361, ओबीसी से 77, अनुसूचित जाति से 94 और अनुसूचित जनजाति से 22 अभ्यर्थी शामिल हैं। आरक्षक (चालक) में विज्ञापित 4 पदों में से 3 पद भरे जा सके, जबकि एसटी वर्ग में योग्य उम्मीदवार न मिलने से 1 पद रिक्त रह गया। वहीं आरक्षक (ट्रेड टेलर) के 3 पदों पर सभी श्रेणियों से एक-एक अभ्यर्थी का चयन किया गया है। पूरी चयन और प्रतीक्षा सूची अब वेबसाइट पर उपलब्ध है।

 

Related Articles

Back to top button