रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के थाना प्रभारी कोसीर उप निरीक्षक जयमंगल निषाद के निर्देशन में कोसीर पुलिस ने अवैध रूप से महुआ शराब की सप्लाई करने वाले आरोपी को स्कूटी पर शराब का अवैध परिवहन करते धर दबोचा। पुलिस की टीम ने इसके बाद आरोपी के घर पर जाकर छापमारी की। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 55 लीटर महुआ शराब बरामद की है।
आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर उसे रिमांड पर भेज दिया गया है । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के नेतृत्व में एवं एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात पटेल के दिशा निर्देशन में कोसीर पुलिस क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर कार्यवाही करने के लिए मुखबिर लगाकर रखा गया है। मुखबिर की सूचनाओं पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है ।
इसी क्रम में 2 नवंबर 2021 को थाना प्रभारी कोसीर उप निरीक्षक जयमंगल पटेल को मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम कुम्हारी का लालजी जांगडे अपने घर पर महुआ शराब बनाता है और उसका भाई लक्ष्मण कुमार जांगडे मोटर सायकल से आसपास के क्षेत्र में सप्लाई का कार्य करता है। सूचना मिलने पर पुलिस पार्टी कार्यवाही के लिये रवाना होकर ग्राम कुम्हारी पहुंची। पुलिस ने लक्ष्मण जांगडे को उसके घर के सामने एक नीला रंग की स्कुटी मेस्ट्रो सीजी 13 UF- 9448 में एक सफेद प्लास्टिक बोरी थैला में 5 लीटर क्षमता पीला रंग की जरीकेन में भरा दो जरीकेन में 10 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा।
फिर उससे पूछताछ कर आरोपी के मकान की तलाशी ली गई। उसके मकान में एक 20 लीटर एवं 5 लीटर क्षमता की पांच जरीकेन में भरा हुआ 45 लीटर महुआ शराब एवं दो बण्डल सफेद पन्नी, पैकिंग मशीन एवं महुआ फुल लाहन (पास) एल्युमिनियम का दो नग बडा गंज बरामद किया गया जिसका विधिवत बरामदगी पंचनामा बनाया गया। इसी तरह आरोपी लक्ष्मण कुमार जांगडे पिता छेदीलाल जांगडे उम्र 25 वर्ष साकिन कुम्हारी थाना कोसीर से कुल 55 लीटर महुआ शराब कीमती 5,500 रूपये का एवं स्कुटी मेस्ट्रो एवं शराब बनाने का पात्र और पैकेजिंग का सामान बरामद किया है।
पुलिस ने आरोपी पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेज दिया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी कोसीर उप निरीक्षक जयमंगल पटेल, सहायक उप निरीक्षक एसएन टंडन, प्रधान आरक्षक आरती दास महंत, आरक्षक सुरेश बर्मन, जीतराम लहरे, दिलेश्वर नेताम, आनंद निराला, अमित दिव्य, कुलधर मांझी, मुनीराम अंनत, प्रकाश धीरही एवं महिला आरक्षक प्रमिला भगत थाना कोसीर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Back to top button