वारदात

थाना प्रभारियों ने कर्मचारियों को बुरी तरह से पीटा, फिर थाने में हाथ उठाकर खड़े रहने की दी सजा, शिकायत दर्ज

मानपुर। छत्तीसगढ़ के मानपुर में थाना प्रभारियों द्वारा ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है।
ग्रामीणों की शिकायत के अनुसार, मानपुर में आबकारी का बैरियर है। इस बैरियर में गांव के मुकेश ठाकुर और चौहान सिंह कलामे पदस्थ हैं। रात को इनकी ड्यूटी बैरियर में लगी हुई थी। लेकिन अचानक तभी मदनवाड़ा थाना प्रभारी और खड़गांव के थाना प्रभारी सिविल ड्रेस में बहुत लेट से रात को अपनी कार में पहुंचे।तब बैरियर आधा बंद था, दोनों ऑफिसर अपनी कार बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन अचानक इस दौरान उनकी कार का मिरर बैरियर के एक हिस्से से टकरा गया।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में नहीं लगेगा रामदेव का फूड पार्क, अनुबंध हुआ रद्द, 300 एकड़ भूमि का किया जा चुका है अधिग्रहण…
इसपर दोनों थाना प्रभारी बहुत ज्यादा आक्रोशित हो गए। उन्होंने मुकेश और चौहान के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी। पीड़ितों के मुताबिक, दोनों प्रभारियों ने उन्हें मौके पर बहुत पीटा। फिर थाना प्रभारी दोनों को उठाकर मानपुर थाने लेकर गए। यहां उन्होंने पूरी रात उन्हें हाथ ऊपर कर खड़े रहने की सजा दी।।
READ MORE: सीएम बघेल के पिता की बिगड़ी तबीयत, एयरलिफ्ट से रायपुर रवाना
मदनवाड़ा और खड़गांव थाना प्रभारियों की मारपीट से मुकेश और चौहान सिंह को बहुत गंभीर चोटें आई हैं। यहां तक कि मुकेश को इलाज के लिए हास्पिटल तक में भर्ती करना पड़ गया। दूसरी ओर, चौहान सिंह भी बहुत बुरी तरह घायल हो गया है। मानपुर एएसपी पुपलेश पात्रे ने इस मामले में कहा कि ग्रामीणों ने इसकी शिकायत थाने में की है, अब आगे शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button