जब भी आप ट्रेन पर सफर करते होंगे तो आपने ट्रेन के हॉर्न(Horn) जरूर सुने होंगे। हम आपको ट्रेन(train) से जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारी देंगे जिसके बारें में शायद ही आप जानतें हो। हम आपको बताएंगे कि Horn के जरिये कैसे होता है लोको पायलट और गार्ड(guard) का तालमेल।
क्या आपने ट्रेन में बजने वाले अलग-अलग तरीके के हॉर्न(Horn) का मतलब सोचा, कि आखिर train में कितने तरीके के Horn बजते हैं और उनका क्या मतलब होता है? आपको जानकर हैरानी होगी कि train के लोको पायलट 11 अलग-अलग तरह के horn बजाते हैं और सभी Horn के मतलब अलग-अलग होते हैं।
एक बार छोटा Horn
यदि लोको पायलट ने एक बार छोटा हॉर्न(Horn) बजाया तो इसका मतलब है कि Train यार्ड(जहां train की साफ- सफाई होती है) में जाने के लिये तैयार है।
2 बार छोटे Horn
यदि लोको पायलट द्वारा दो बार छोटा Horn बजा रहा है तो इसका मतलब वो guard से ट्रेन चलाने के लिये संकेत मांग रहा है।
3 बार छोटे Horn
Train चलाते वक्त अगर लोको पायलट तीन बार छोटे Horn बजा रहा है तो इसका मतलब है train अपना नियंत्रण खो चुकी है guard अपने डिब्बे में लगे वैक्युम ब्रेक लगाये।
4 बार छोटे Horn
यदि Train चलते हुए अगर रुक जाती है और लोको पायलट चार बार छोटा Horn बजा रहा है तो इसका मतलब इंजन में खराबी आने के कारण train आगे नहीं जा सकती या फिर आगे कोई दुर्घटना हो गई है जिसके कारण train आगे नहीं जा सकती है।
1 लम्बा और 1 छोटा Horn
लोको पायलट द्वारा अगर एक लम्बा और एक छोटा Horn दिया जा रहा है तो इसका मतलब लोको पायलट गार्ड को संकेत दे रहा है कि ट्रेन चलने से पहले ब्रेक पाइप सिस्टम चेक कर लें break ठीक काम कर रहा है या नहीं।
2 लम्बा और 2 छोटा Horn
लोको पायलट अगर दो लम्बा और दो छोटा Horn दे रहा है तो लोको पायलट guard को इंजन पर बुलाने का संकेत दे रहा है।
लगातार लम्बा Horn
अगर लोको पायलट लगातार लम्बा Horn दे रहा है तो इसका मतलब है train बिना रुके station को पार कर रही है।
रुक-रुक कर लम्बा Horn
अगर लोको पायलट रुक-रुक कर लम्बा Horn दे रहा है तो इसका मतलब train किसी रेलवे फाटक को पार कर रही है और सड़क मार्ग से आने-जाने वाले लोगों को सावधान कर रही है।
1 लम्बा एक छोटा फिर से एक लम्बा एक छोटा Horn
अगर लोको पायलट एक लम्बा एक छोटा फिर से एक लम्बा एक छोटा Horn दे रहा है तो इसका मतलब है train टुकड़ों में बंट गई है।
2 छोटे और 1 लम्बा Horn
लोको पायलट अगर दो छोटे और एक लम्बा Horn दे रहा है तो इसका मतलब है किसी ने train की चैन (emergency chain) खीचीं है या फिर guard ने वैक्युम break लगाया है।
6 बार छोटे Horn
अगर लोको पायलट द्वारा छ: बार छोटे Horn दिये जा रहा है तो इसका मतलब है कोई बड़ा खतरा हो सकता है।
Back to top button