धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक ट्रक द्वारा छात्रा को बेरहमी से कुचलने का मामला सामने आया है। यहां के अर्जुनी थाना क्षेत्र के तहत कोलियारी पुल के पास एक ट्रक ने छात्रा को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक सीमेंट से भरा हुआ था। उसे तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, दुर्गा चौक कोलियारी निवासी ओनीसा सोनकर 12 वर्ष पिता भरत लाल आनंद मार्ग स्कूल में पढ़ती थी। वह कक्षा सातवीं की छात्रा थी। शनिवार की सुबह वह स्कूल आई हुई थी। स्कूल से वह लगभग 11:30 बजे के आसपास अपने साइकिल से घर वापस लौट रही थी।
अचानक कोलियारी पुल के आगे मछली पसरा के पास ट्रक क्रमांक सीजी 14 एमजी 8684 ने छात्रा को कुचल दिया। उसे तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला अर्जुनी पुलिस तक पहुंचा तो उसने ट्रक को जप्त कर लिया।