मध्यप्रदेश के दतिया में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां चटनी के विवाद को लेकर पति हैवान बन गया और बाका मारकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी की हाईवे पर चाय-नाश्ते की दुकान है। सुबह दुकान के नाश्ते के लिए पत्नी ने घर पर चटनी बनाई लेकिन पति को चटनी का स्वाद नहीं पसंद आया। जिसके बाद पति और पत्नी में बहस हो गई गुस्साए पति ने बाका मारकर पत्नी की हत्या कर दी। उसके दो बच्चे भी हैं। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
घटना दतिया जिले के गोराघाट थाना क्षेत्र के उपरांय गांव की है। पुलिस के अनुसार आनंद गुप्ता की गांव के बाहर नेशलन हाईवे पर समोसा-कचौड़ी की दुकान है। व्यापारी की करीब 16-17 साल पहले शादी हुई थी। हर रोज समोसा-कचौड़ी की चटनी घर से तैयार कराकर लाता था। रविवार की सुबह घर में पत्नी प्रीति (39) से चटनी तैयार करने को कहा। इसके बाद प्रीति ने समोसा-कचाैड़ी की चटनी तैयार की। जब व्यापारी ने चटनी को चखा तो उसमें स्वाद नहीं आया।
चटनी स्वादिष्ट नहीं होने पर वह गुस्सा हो गया। इस पर पति आनंद ने प्रीति से कहा कि चटनी में कोई स्वाद नहीं है। ऐसे में ग्राहक आना बंद हो जाएंगे। तभी पत्नी प्रीति जवाब दे बैठी। इसी समय आनंद गुस्से में आकर आपा खो बैठा और उसने मारपीट करना शुरू कर दिया। पास में रखे हुए बका से हमला करके उसकी हत्या कर दी।
Back to top button