लाइफस्टाइल

दुनिया की पहली सोलर पैनल कार अगले साल तक हो जाएगी लॉन्च, जानिए क्या है नए फीचर्स..

नई दिल्ली। एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार जो कि बैटरी के अलावा सोलर पैनल के जरिए चार्ज होकर भी चलेगी। नीदरलैंड की इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी Lightyear ने ऐसी इलेक्ट्रिक कार तैयार की।कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को Lightyear 0 नाम दिया । इस समय प्राकृतिक ईंधन की जगह इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण पर पूरी दुनिया में अधिक जोर दिया जा रहा है। कंपनी को इस इलेक्ट्रिक कार को बनाने में लगभग 6 साल लगे हैं। SOLAR CAR

READ MORE:अब गर्मियों में AC और पंखे की नहीं होगी जरुरत, कूलिंग बेडशीट से हो जायेंगी सारी गर्मी दूर…

9 जून 2022 कंपनी ने यह इलेक्ट्रिक कार दुनिया के सामने पेश की। इस कार में सोलर पैनल टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए कंपनी ने इसे कई रेंज में बनाया है। इलेक्ट्रिक कार को धूप में पार्क करने पर इसके सोलर पैनल से बैटरी चार्ज होगी। उसके बाद कार 35 किमी तक चल सकेगी। इस साल के आखिर तक कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार की प्री बुकिंग चालू करेगी। उम्मीद है 2023 के शुरू में यह इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो जाएगी। तभी डिलीवरी भी शुरू होगी। SOLAR CAR

Related Articles

Back to top button