गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में आज सवेरे टॉवर पर चढ़ गया। टावर पर चढ़कर वह हंगामा करने लगा। अब आखिर में पुलिस और परिजनों ने उस हंगामा करने वाले युवक को किसी तरह से नीचे उतार लिया।
जानकारी के अनुसार, युवक विक्षिप्त है और सनक की वजह से ऐसी उल्टी सीधी हरकत करता रहता है। किंतु उसके सनक में टॉवर पर चढ़ जाने से पूरे महकमे की हालत खराब हो गई थी। बता दें कि युवक मैनपुर का ही रहने वाला है।
पुलिस के मुताबिक, युवक नशे का इतना आदि हो चुका है कि नशे की अधिकता से अब वह मानसिक रूप से अस्वस्थ हो चुका है। वह सवेरे ही टॉवर पर चढ गया था, और कपड़े उतार कर घूमने लगा था। मैनपुर थाना ने बताया कि युवक को टावर से नीचे उतार लिया गया है। परिजनों की सहमति के बाद उसे इलाज के लिए मानसिक रुग्णालय सह नशा मुक्ति केंद्र भेज दिया गया है।