छत्तीसगढ़वारदात

युवक ने सो रही मां की चाकू मारकर कर दी हत्या, बचाने आई बड़ी और भतीजे पर भी हमला, गिरफ्तार

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक सनकी युवक ने सोमवार देर रात अपनी सो रही मां पर चाकू से वार कर उन्हे मार डाला। इस दौरान मां को बचाने आई बड़ी बहन और भतीजे पर भी उसने चाकू से वार किया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मंगलवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से बीमार है। मामला मैनपाट इलाके का है।

Read More गिरफ्तारी के बाद CM बघेल के पिता ने इंस्पेक्टर की टेबल पर खाया खाना, तस्वीर देख भड़के लोग, सोशल मीडिया पर सुनाई खरी खोटी

जानकारी के मुताबिक, कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र निवासी हीरामणि (55) पत्नी चंदन मांझी सोमवार की रात को अपने सबसे छोटे बेटे अजय मांझी, बेटी शांति और पोते आशीष के साथ एक कमरे में आराम कर रही थीं। परिवार के दूसरे सभी सदस्य अन्य कमरों में सोए हुए थे।

रात को करीब 11.30 बजे अचानक अजय उठा और उसने किचन से चाकू लाकर सबसे पहले अपनी सोती हुई मां पर वार किया। इससे उसकी मां चीख उठी। उनकी चीख सुनकर शांति और आशीष उन्हे बचाने आए। युवक ने उन पर भी वार कर दिया।

बड़े भाई ने पकड़ कर रस्सी से बांधा, फिर भी भाग निकला

जैसे ही उनकी मां चीखी, चीख पुकार सुनकर दूसरे कमरे में सो रहे बीच वाले बेटे की नींद खुल गई। वह तुरंत मां के कमरे में पहुंचा और उसने छोटे भाई अजय को किसी तरह पकड़ कर रस्सी से बांध दिया।

Read More जनता कांग्रेस में खलबली! रेणु जोगी ने कहा- धरमजीत का रुझान BJP की तरफ, पार्टी विलय कही बड़ी बात…

इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही अजय रस्सी खोलकर फरार हो गया। रात में ही सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मां हीरामणि को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, शांति और आशीष की हालत अभी गंभीर है।

परिजनों ने कहा- आरोपी युवक को पड़ते हैं पागलपन के दौरे

पुलिस ने कहा कि उन्हें सुबह वारदात की सूचना मिली थी। इसके बाद उन्होंने गांव में घेराबंदी कर आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया। घर के दोनों सदस्यों की हालत अभी गंभीर है। सभी लोग अस्पताल में हैं।

Read More गिरफ्तार हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल, न्यायालय ने 15 दिनों के लिए जेल भेजा

ऐसे में उनसे ज्यादा पूछताछ नहीं हो पाई है। परिजनों का कहना है कि अजय की की मानसिक स्थिति सही नहीं है। पहले भी उसे पागलपन के दौरे पड़ते रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button