जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक युवक द्वारा अपने ही दोस्त की छोटी बहन से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवक ने उसे देर रात मैसेज करके घर से बाहर मिलने के लिए बुलाया। फिर उसे घसीटता हुआ खंडहर में ले गया। आरोपी युवक दुष्कर्म के बाद वहां से फरार हो गया। फिर किशोरी रोते हुए घर पहुंची और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने परिजनों की सूचना पर महज 3 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सुबह उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल ले जाया गया है।
दरअसल, बगीचा थाना क्षेत्र निवासी अजय कुमार प्रजापति की एक स्थानीय युवक से दोस्ती थी। इस वजह से उसका युवक के घर आना-जाना लगा रहता था। युवक का दोस्त होने की वजह से 13 साल की उसकी छोटी बहन भी आरोपी अजय से अच्छी तरह से परिचित थी। गुरुवार की रात लड़की घर में पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान आरोपी अजय ने व्हॉट्सएप पर उसे मैसेज किया और घर से बाहर मिलने के लिए बुलाया।
ऐसा आरोप है कि किशोरी जब घर से बाहर निकली तो अजय उसे घसीटता हुआ पास के ही एक खंडहर में ले गया और दुष्कर्म किया। फिर वह वहां से फरार हो गया। किशोरी किसी तरह से रोती-बिलखती हुई अपने घर पहुंची और परिजनों को इस बारे में बताया। इस पर परिजन तत्काल थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश में टीम को भेजा। पुलिस ने करीब तीन घंटे की तलाश में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।