छत्तीसगढ़वारदात

छत्तीसगढ़: जिले में चोरों ने कांग्रेस नेता के ऑफिस में की चोरी, फिर लगा दी आग, कीमती दस्तावेज भी जलकर हुए राख

Theft took place in Congress leader’s office: 
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में चोरों ने कांग्रेस नेता के ऑफिस में ही आग लगा दी। इसके कारण अंदर रखा सामान जल गया। इसके साथ ही बहुत से कीमती दस्तावेज भी जलकर राख हो गए। अंदर रखा कीमती समान लेकर भी चोर लेकर भाग(Theft took place in Congress leader’s office) गए। मामला मणिपुर चौकी का है।
हरीश परसाई जो कि कांग्रेस के सीनियर नेता है, उनका ऑफिस मिनीमाता कॉलेज के पास ही है और वह अपना सारा कामकाज भी वही से दखते हैं। वे अपने ऑफिस में ही लोगों से मिला करते थे। इन दिनों वह अपने किसी काम-काज के चलते बाहर गए हुए थे कि तभी चोरों ने उनके ऑफिस में घुसकर चोरी कर ली और ऑफिस में आग भी लगा दी। हरीश परसाई कोरबा जिला से ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
READ MORE: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम ने फिर ली करवट, इन स्थानों पर हल्की बारिश के आसार…
धुआं उठता देखा, तब पता चला
बताया गया कि जब आसपास के लोगों ने ऑफिस से धुआं निकलता देखा तो इसकी जानकारी उन्होंने हरीश के बेटे को दी। खबर मिलते ही पुलिस और हरीश का बेटा वहां मौके पर पहुंचे तब जाकर पूरे मामला का पता चला। चोरों ने ऑफिस को निशाना बनाते हुए सबसे पहले अंदर रखा कंप्यूटर, सीपीयू और कुछ अन्य सामान गायब कर दिया। फिर आलमारी और कुछ अन्य स्थानों में आग लगा दिया। आग लगने से आलमारी में रखे जरूरी दस्तावेज जल गए है। जांच में ये भी पता चला है कि चोर सामने के दरवाजे से अंदर घुसे थे और पीछे के दरवाजे से भाग गए।
अब पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अभी तक कंप्यूटर चोरी होने और सीपीयू गायब होने की बात ही सामने आई है। मगर अंदर से और भी सामान गायब हुए हैं। फिलहाल, जांच की जा रही है। जांच के बाद कितना सामान चोरी हुआ है। उसका आंकलन किया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button