खेलछत्तीसगढ़

Kho-Kho:राष्ट्रीय खो-खो कोचिंग कैंप के लिए छत्तीसगढ़ के इन चार खिलाड़ियों का हुआ चयन

रायपुर। राष्ट्रीय खो-खो(Kho-Kho) कोचिंग कैंप के लिए छत्तीसगढ़ के 4 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। ये सभी खिलाड़ी 5 से 19 जुलाई तक छत्रपति शिवाजी स्टेडियम पुणे (महाराष्ट्र) में आयोजित कोचिंग कैंप में हिस्सा लेंगे।

दरअसल, भारतीय खो-खो संघ द्वारा 5 जुलाई से 19 जुलाई 2022 तक श्री छत्रपति शिवाजी स्टेडियम पुणे (महाराष्ट्र) में 4थीं एशियन खो-खो चौंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय कोचिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। पूरे भारतवर्ष के बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन कर यह कैंप आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ से 4 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय कैंप के लिए हुआ है। इन खिलाड़ियों में राजकुमार कुरेटी, भुनेश्वर साहू, गजेंद्र साहू एवं विनायक पोकार्डे (Rajkumar Kureti, Bhuneshwar Sahu, Gajendra Sahu and Vinayak Pokarde) शामिल है।

READ MORE: छत्तीसगढ़: भागवत कथा के दौरान महिला के सोने चांदी के जेवर हुए पार, पुलिस ने चोर को ऐसे पकड़ा… 

गौरतलब है, की 54वीं वरिष्ठ राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता जबलपुर-2021 में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर उपरोक्त खिलाड़ियों का चयन किया गया है, यह चारों खिलाड़ी राष्ट्रीय कोचिंग कैंप में भाग लेने 2 को पुणे के लिए रवाना होंगे। ये वहां 19 जुलाई तक चलने वाले कैंप में हिस्सा लेंगे। चयनित चारों खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ एमेच्योर खो-खो संघ के अध्यक्ष कमलजीत अरोरा, महासचिव गोविंद मुदलियार, कोषाध्यक्ष आशुतोष माथुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष- उमेश सिंह, डॉ ललित वर्मा, कुशाब राज्य लांबा, तरुण शुक्ला- रेफ़री बोर्ड के कन्वीनर फिरोज रहमान, लायंस क्लब की अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल, पुरुषोत्तम टावरी ने बधाई दी। उपरोक्त जानकारी सचिन डोंगरे संयुक्त सचिव छत्तीसगढ़ अमेच्योर खो-खो संघ ने दी।

Related Articles

Back to top button