रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शॉप से मोबाइल चोरी का मामला सामने आया है। नगर पुलिस अधीक्षक रायगढ़ योगेश कुमार पटेल ने अपने कार्यालय में थाना पूंजीपथरा तहत 21-22 नवम्बर को मोबाइल शॉप में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है।
नगर पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के मुताबिक, सरला विला के पीछे संजयनगर रायगढ़ निवासी अंकित अग्रवाल पिता बिजेन्द्र अग्रवाल उम्र 30 वर्ष ने थाना पूंजीपथरा में 22 नवंबर को उसके गेरवानी स्थित अंकित सेलकाम मोबाईल दुकान में चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
उसने बताया कि 21 नवंबर को उसके पिताजी बिजेन्द्र अग्रवाल दुकान आए थे। रात को करीब 08.00 बजे के आसपास दुकान बंद कर घर आ गए। दूसरे दिन करीब 09.00 बजे के आसपास जब दुकान खोलने गेरवानी गए तो देखा कि मोबाईल दुकान का सटर का साईड लाक और सटर में लगा 02 ताला वहीं टूटा पडा हुआ था। इसके बाद जब उसने दुकान के अंदर आकर देखा तो ओप्पो कंपनी का 15 नग मोबाईल कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था।
मामले की शिकायत पर थाना पूंजीपथरा में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 303/2021 धारा 457,380,34 IPC के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी का पता लगा रही है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन और नगर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पूंजीपथरा ने दुकान के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की। इसके साथ ही साइबर सेल की टीम ने नये मोबाइलों के आईएमईआई नम्बर को ट्रेस किया।
इस दौरान मुखबिर ने थाना प्रभारी पूंजीपथरा को स्थानीय प्लांट में काम करने वाले करन यादव, दुबे सिंह चौहान और अनिल विश्वकर्मा को चोरी में शामिल होने की आशंका जताई। सूचना पर पुलिस की टीम ने संदेहियों को हिरासत में ले लिया। फिर उन्होंने उनसे पूछताछ की।
आरोपी 1- करन कुमार यादव पिता शम्भू यादव 20 साल निवासी विजयनगर गेरवानी थाना पूंजीपथरा
2- दुबे सिंह चौहान पिता महेत्तर चौहान उम्र 26 साल निवासी हीरापुर थाना लैलूंगा
3-अनिल विश्वकर्मा पिता जहरू विश्वकर्मा उम्र 19 साल तिलडेगा थाना पत्थलगांव जिला जशपुर
पूछताछ में ये तीन आरोपी और छ.ग. और अन्य दो विधि के साथ संघर्षरत बालक के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना बताया गया। पुलिस ने निशानदेही के आधार पर चोरी की सारी सम्पत्ति 15 नग ओप्पो कम्पनी के विभिन्न मॉडल (Oppo A 15, A16, A 54, A 55 ) के मोबाइल कीमत 2,07,609 रूपये एवं लोहे का रॉड जब्त कर लिया है। आरोपियों को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
Back to top button