रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ट्रक चोरी का मामला सामने आया है। यहां के खमतराई इलाके में माल से भरी खड़ी ट्रक चोरी हो गई।
जानकारी के मुताबिक, एम्पाल रोड सर्विस नामक फर्म सिलतरा से 19 टन लोहे की ब्लेड एक ट्रक में भरकर अभिलाषा कंपनी रावाभाटा के लिए लाया गया था। जब माल आ गया तो भी कंपनी ने माल अंदर नही किया।
फिर ट्रक ड्राइवर अशोक उपाध्याय ने ट्रक को बाहर ही खड़ा कर दिया और अपने घर चला गया। कुछ देर बाद ड्राइवर घर से वापस आया। उसने देखा कि माल से भरा ट्रक गायब हो गया था। ट्रक नहीं मिलने से ड्राइवर घबरा गया। उसने तुरंत मालिक और पुलिस को इसकी सूचना दी।
इस मामले में खमतराई पुलिस ने बताया कि ट्रक चोरी की सूचना मिली थी। प्रार्थी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच में सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए गए। आस-पास भी मुखबिर लगा दिए थे। अब ट्रक चोरी करने वाले 3 शातिर आरोपियों को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
Back to top button