छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में राजकीय वृक्ष साल के नाम पर इस साल होगा ‘इंटरनेशनल ट्राईबल फेस्टिवल’ का आयोजन

छत्तीसगढ़ में इस बार इंटरनेशनल ट्राइबल फेस्टिवल के साथ ही राज्योत्सव भी मनाया जाएगा। राजकीय वृक्ष एवं आदिवासी जनजीवन में साल वृक्ष की महत्ता को देखते हुए ट्राईबल फेस्टिवल का नामकरण ‘‘साल इंटरनेशनल ट्राईबल फेस्टिवल‘‘ रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘साल इंटरनेशनल ट्राईबल फेस्टिवल‘‘ के दौरान आदिवासियों की कला-संस्कृति, शिल्प, उनके सशक्तिकरण एवं विकास पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए।
READ MORE: Cyclone Gulab : तबाही मचाने आ रहा चक्रवात ‘गुलाब’, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी
राज्य शासन द्वारा ‘‘साल इंटरनेशनल ट्राईबल फेस्टिवल एवं राज्योत्सव‘‘ का संयुक्त रूप से पांच दिवसीय आयोजन 28 अक्टूबर से लेकर एक नवम्बर तक रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में किया जाएगा। 28 से 30 अक्टूबर तक साल इंटरनेशनल ट्राइबल फेस्टिवल, 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की शहादत दिवस पर उनके कर्तत्व तथा आदिवासी जनजीवन पर परिचर्चा एवं गोष्ठी का आयोजन होगा।
READ MORE: महिला पुलिस कांस्टेबल के साथ हुआ सामूहिक बलात्कार, वीडियो बनाकर कर रहे थे ब्लैकमेल, पांच के खिलाफ केस दर्ज…
एक नवम्बर को छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति, विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले ख्याति प्राप्त लोगों एवं संस्थाओं को राज्य अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा। बैठक में साल इंटरनेशनल ट्राइबल फेस्टिवल एवं राज्योत्सव के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त लोगों से इंटरेक्शन, प्रदर्शनी, आदिवासी कला-संस्कृति का जीवंत प्रदर्शन, ट्राइबल क्राफ्ट मेला, कौशल उन्नयन सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। देश-विदेश के कलाकार इस दौरान अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगेे।

Related Articles

Back to top button