छत्तीसगढ़

वो शक्तिशाली महिलाएं जो चलाती हैं छत्तीसगढ़, जिनकी मर्जी के बिना नहीं हिलता कोई पत्ता, international women’s day पर मिलिए प्रदेश सबसे पावर फुल महिलाओं से

“स्त्रियाँ पुरूषों से अधिक बुद्धिमान होती हैं, क्योंकि वे पुरूष से कम जानती हैं, किन्तु उससे अधिक समझती हैं.” जेम्स स्टीफेंस के इस सूत्र से यह सुलभ समझ में आता है कि ‘आधी आबादी का पूरे समाज पर प्रभाव कितना मारक है।’ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हम पुरुषों और महिलाओं के बीच किसी प्रकार की तुलना नहीं करना चाहते, लेकिन महिलाओं के समाज के संचालन में आधार होने को यथार्थ मानते हैं।
वैसे तो विरासत में हमें पितृसत्तात्मक समाज ही मिला। लेकिन आज इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है, कि ‘उन हर बड़े फैसलों में महिलाओं की भागीदारी है जो हमारे समाज को चलाने के लिए आवश्यक है।’
हमारे प्रदेश ‘छत्तीसगढ़’ भी जिस कार्यपालिका द्वारा चलाया जा रहा है, उनके कई विभागों के शीर्ष पर महिलाओं का कब्जा है या ये कहें की महिलाओं ने अपनी प्रतिभा-क्षमता के बल पर इन शिखरों पर अपना प्रभुत्व स्थापित किया है।

1. ऋचा शर्मा

IAS ऋचा शर्मा का जन्म 26 मार्च सन् 1969 को दिल्ली में हुआ था , ये सन् 1994 कैडर की ias हैं, वर्तमान में यह छत्तीसगढ़ में अपर सचिव, भारत सरकार, मंत्रालय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन के पद पर कार्यरत हैं।

2. सुश्री रेणु गोनेला पिल्ले

IAS सुश्री रेणु गोनेला पिल्ले का जन्म 16 फ़रवरी सन् 1968 को आंध्रप्रदेश में हुआ था ये सन् 1991 कैडर की ias हैं, वर्तमान में यह छत्तीसगढ़ के एसीएस, डी / ओ पंचायत और ग्रामीण विकास और अतिरिक्त प्रभार विकास आयुक्त, महानिदेशक, ठाकुर प्यारेलाल पंचायत और ग्रामीण विकास संस्थान (एसआईआरडी), रायपुर,महानिदेशक, सी.जी. प्रशासन अकादमी के पद पर कार्यरत हैं।

3. डॉ. मनिंदर कौर द्वेवदी

IAS डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी का जन्म 29 जुलाई सन् 1971 को पंजाब में हुआ था , ये 1995 कैडर की ias हैं, वर्तमान में यह छत्तीसगढ़ में प्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य विभाग,परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा के पद पर कार्यरत हैं।

4. ऋतु सैन

IAS ऋतु सैन का जन्म 22 जुलाई सन् 1978 को राजस्थान में हुआ था , ये सन् 2003 कैडर की ias हैं , वर्तमान में यह छत्तीसगढ़ में निदेशक, भारत सरकार, डी / ओ स्कूल शिक्षा और साक्षरता के पद पर कार्यरत हैं।

5. प्रियंका शुक्ला

IAS प्रियंका शुक्ला का जन्म 25 अगस्त सन् 1980 को उत्तरप्रदेश में हुआ था, ये 2009 कैडर की ias हैं, वर्तमान में यह छत्तीसगढ़ में विशेष सचिव, विभाग स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और मिशन का अतिरिक्त प्रभार निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक, आयुष के पद पर कार्यरत हैं।

6. निधि छिब्बर

IAS सुश्री निधि छिब्बर का जन्म 24 जून सन् 1969 को हरियाणा में हुआ था ये 1994 कैडर की ias हैं, वर्तमान में यह छत्तीसगढ़ में अपर सचिव, भारत सरकार, विभाग भारी उद्योग, भारी उद्योग मंत्रालय और सार्वजनिक उद्यम के पद पर कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button