प्रदेश में धर्मांतरण का मुद्दा लगातर राजनैतिक सरगर्मियां तेज कर रहा है। विपक्ष सरकार के खिलाफ मिले इस मुद्दे को हाथ से जाने नहीं देना चाहती। इसी कड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा रायपुर जिला अध्यक्ष गोविंद गुप्ता ,जिला महामंत्री राहुल राव ,अर्पित सूर्यवंशी और कार्यक्रम प्रभारी प्रिंस परमार के नेतृव में भव्य धर्मांतरण के खिलाफ विशाल पद यात्रा रायपुर के रामकुंड से मोतीबाग स्थित बैजनाथ धाम तक हजारो की संख्या में रैली निकाली गई।
गुप्ता ने बताया कि धर्मांतरण करने वाले आज के समय मे पूरे प्रदेश रायपुर शहर में गली गली ,बस्तियों में लोगों को भड़का कर के ,प्रलोबन देकर के धर्मांतरण करवा रहे है और धर्मांतरण की शिकायत करने जाओ पुलिस के पास तो कोई शिकायत नहीं लिखता। लोगों को कहीं से कोई सुरक्षा सरकार के द्वारा नहीं मिला रहा। कांग्रेस सरकार धर्मांतरण के खिलाफ कुछ नहीं कर रहीं उनका पुर जोर समर्थन कर रही है जिसका भारतीय जनता युवा मोर्चा विरोध करती है।
भाजयुमो भूपेश सरकार के खिलाफ आरोप लगाती है ऐसा क्यों होता है कि जहाँ कांग्रेस की सरकार जिस राज्य में होती वहाँ धर्मांतरण खुलेआम कैसे हो जाता है? और तो और उनके खिलाफ ना कोई कोई शिकायत लिखता है ना ही कोई कार्यवाही होती है? ये धर्मांतरण अगर नहीं रुकेगा भाजयुमो पूरे शहर में अभियान चलाहेगी और धर्मांतरण करने वालो को सबक सिखाएगी।
इस कार्यक्रम में दक्षिण विधानसभा के विधायक बृजमोहन अग्रवाल,भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ,संजय श्रीवास्तव, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी,जिला महामंत्री रमेश ठाकुर,ओंकार बैस,भाजयुमो राष्ट्रीय मंत्री रवि भगत,प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू,अमित मैंशेरी,सुनिधि पांडे,रितेश मोहरे, वैभव,हरिओम साहू,अम्बर अग्रवाल,आलोक शर्मा, नीरज वर्मा, प्रणय साहू,अश्वनी विश्वकर्मा, बिट्टू शर्मा,राहुल जैन,दीपक जायसवाल,मुकेश पटेल,संदीप तिवारी,आशीष आहूजा, दीपक तन्ना, प्रखर साहू,सोनू यादव, विजय लाहरवानी, विकास मित्तल, वसु शर्मा, शंकर साहू, आकाश तिवारी,दीपा वर्मा, विधि तिवारी ,अंकिता, शुभांकर द्विवेदी, आकाश शर्मा, जितेंद्र साहू,संदीप कसार, राज गायकवाड़, अमित सेंगर, मोहन पाठक,सुरेंद्र साहू, योगी साहू,हार्दिक पटेल,विनय जैन,गौतम साहू, राहुल सेन ,धर्मेश वर्मा, भरत कुंडे,नरेश पिल्ले, चंद्रप्रकाश शर्मा, अनमोल तिवारी आदि हजारो की संख्या युवा मोर्चा के कार्यकर्ता धर्मांतरण के खिलाफ उपस्थित थे ।
Back to top button