दंतेवाड़ा की तीन बेटियों ने राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दो स्वर्ण व एक रजत पदक किया अपने नाम

दंतेवाड़ा। नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले की तीन बेटियां नुपुर ठाकुर, छाया नाग, और नेहल ठाकुर ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद तेलंगाना के खैराताबाद में आयोजित 11वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया। तीन दिवसीय इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर के 8 राज्यों से आए 150 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था, लेकिन छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने पहुंचे 14 खिलाडिय़ों ने बाजी मारते हुए कई पदक अपने नाम किए।
खास बात यह रही कि दंतेवाड़ा की बेटियों का प्रदर्शन सबसे अधिक चमकदार रहा। नुपुर ठाकुर और छाया नाग ने जहां स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया, वहीं नेहल ठाकुर ने रजत पदक के साथ थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपनी क्षमता का लोहा मनवाया। विदित हो कि नुपुर इससे पहले भी गोवा में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। दंतेवाड़ा जैसे आदिवासी और नक्सल प्रभावित क्षेत्र में खेल संसाधनों की भारी कमी है, वहीं दूसरी ओर इन बेटियों ने सीमित साधनों के बावजूद अथक मेहनत, अनुशासन और जुनून से यह मुकाम हासिल किया है।
उनके कोच अनीस मेमन और संघ की सचिव टिकेश्वरी साहू ने प्रशिक्षण और रणनीति से खिलाडिय़ों को सही दिशा में तैयार किया, जिसका असर पदकों के रूप में सामने आया है। चाचा दिनेश ठाकुर एवं चाची तरुणलता पिंकी ठाकुर ने दोनों बहनों को बधाई दी है, और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। परिवार का यह समर्थन और प्यार दोनों बहनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, और उन्हें आगे भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।