बिग ब्रेकिंगभारत

मोदी सरकार ने कृषि कानूनों को लिया वापस, प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम संबोधन, यहां देखिए Live…

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश के नाम संबोधन में बड़ा ऐलान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरु नानक जयंती के मौके पर बड़ा ऐलान किया और तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कानून वापस लेने की घोषणा करते हुए कहा कि हम किसानों के हित में यह तीनों कानून लेकर आए थे। पीएम ने कहा कि शायद हम कुछ किसानों को इसके बारे में समझाने में असफल रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज मैं आपको, पूरे देश को, ये बताने आया हूं कि हमने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है। इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में, हम इन तीनों कृषि कानूनों को Repeal करने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर देंगे’

PM मोदी का देश के नाम संबोधन LIVE

इस मौके पर पीएम मोदी महोबा में अहम परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे इसके बाद वह झांसी जाएंगे। वह वहां राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व में भाग लेंगे। आज के संबोधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के तीन दिन के दौरे पर रवाना होंगे।

आपको बता दें कि इन तीनों कानूनों को वापस लेने के लिए लंबे समय से कुछ किसान संगठन विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button