बिग ब्रेकिंगभारतमनोरंजन

जेल से ठग सुकेश चंद्रशेखर ने भेजा जैकलीन को लेटर: कहा, “तुम मेरी ताकत हो”, नए गाने पर निकालेगा लकी ड्रॉ

Sukesh and Jacqueline News: 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है एक नया लेटर, जो उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को भेजा है। सुकेश ने इस चिट्ठी में जैकलीन को अपनी “इकलौती ताकत” बताया है और उनके हालिया रिलीज़ सॉन्ग ‘दम दम’ की जमकर तारीफ की है।

सुकेश ने अपने लेटर में लिखा, “दुनिया की सबसे बुरी जगह (जेल) में होने के बावजूद, मेरी सबसे बड़ी ताकत सिर्फ तुम हो। तुमने ही मुझे हिम्मत दी है, आगे बढ़ाया है। तुम मुझे कभी निराश नहीं करतीं।”

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो जैकलीन के गाने को ब्लॉकबस्टर हिट बनाने के लिए फैन्स के बीच लकी ड्रॉ आयोजित करेंगे।

सुकेश ने कहा, “’दम दम’ गाने की हर लाइन और सीन हमारे प्यार और हालात को बयां करता है। खासतौर पर लाइन – ‘तेरे बिना निकले दम दम, सांसें हैं सीन में कम कम’ – ये एकदम हमारी सिचुएशन जैसी है।”

जैकलीन की याचिका हाईकोर्ट से खारिज, जांच जारी
इस बीच, मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। एक्ट्रेस ने हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट में अपने खिलाफ चल रही ED की कार्रवाई को रद्द करने की मांग की थी। लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी, यानी जांच अब भी जारी रहेगी।

ED के अनुसार, जैकलीन से करीबी बढ़ाने के बाद सुकेश ने उनके ऊपर 7 करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च की। इसमें महंगी ज्वैलरी, करोड़ों की गाड़ियां और जानवरों के महंगे तोहफे शामिल हैं।

गिफ्ट्स की लिस्ट में शामिल हैं:

* चार पर्शियन बिल्लियां
* 57 लाख का घोड़ा
* जैकलीन के पैरेंट्स को दो लग्ज़री कारें (पोर्श और मसेराटी)
* जैकलीन के भाई को SUV और बहन को BMW कार

हालांकि जैकलीन का कहना है कि उन्हें सुकेश की असली पहचान और मंशा के बारे में जानकारी नहीं थी। उनके वकील प्रशांत पाटिल के अनुसार, इस पूरे मामले में जैकलीन खुद एक पीड़िता हैं।

Related Articles

Back to top button