छत्तीसगढ़

आज रायपुर में पीने के पानी के लिए करनी पड़ सकती है मशक्कत, जानिए कारण और किन इलाके के लोगों को होगी परेशानी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 8 अक्टूबर की शाम लोगों को पीने के पानी के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। नगर निगम के जल कार्य समिति के अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग ने जानकारी दी कि शुक्रवार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 9 घंटे का शटडाउन किया जा रहा है क्योंकि भाटागांव के नए बस स्टैंड के पास बड़ी पाइप लाइन का वाल्व बदलने का काम किया जाने वाला है। इसके अतिरिक्त वाटर प्लांट में मेंटेनेंस का काम भी होगा। इस दौरान इससे शहर की 23 पानी की टंकियों में पानी की सप्लाई प्रभावित होने की संभावना है।
READ MORE: इकाइयाँ होने पर परिपक्वता तिथि, सीडीएसी की अंतिम तिथियां
इन इलाकों में नहीं पहुुंचेगा पानी
रायपुर शहर के कुछ इलाके जैसे भाटागांव, चंगोराभाटा, कुशालपुर, डी.डी. नगर, ईदगाहभाटा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवन्ति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी एवं देवपुरी की पानी टंकियो में शाम के वक्त पानी नहीं पहुुंच सकेगा।
READ MORE: कोरोना से मौत होने पर परिजनों को मिलेगा मुआवजा, प्रक्रिया हुई शुरू, राजधानी में तहसील दफ्तर में कर सकते हैं आवेदन, 15 अक्टूबर है अंतिम तारीख, CDAC सर्टिफिकेट अनिवार्य
 गंदगी फैलाने पर किया नगर निगम ने वसूल किया जुर्माना
गौरतलब है कि नगर निगम की टीम ने बीते दो दिनों में गंदगी फैलाने के मामले में 24 हजार 530 रुपए का जुर्माना वसूल किया है। पहले दिन बुधवार को 64 दुकानदारों और दूसरे दिन गुरुवार को दिन भर में 210 लोगों से फाइन वसूल किया गया। बता दें कि नगर निगम की टीम हर रोज शहर के अलग-अलग इलाकों में दुकानों और सड़कों पर छापा मारती है और जो लोग गंदगी फैला रहे हैं उनपर कार्रवाई भी कर रही है।

Related Articles

Back to top button