educationछत्तीसगढ़

CGBSE results 2022: माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा परिणाम जारी होते ही आने लगी परेशानियां, कहीं वेबसाइट क्रेश तो कहीं टॉपर की सूची में किए बदलाव…

CGBSE results 2022:
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के परिणाम जारी होते ही छात्रों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कहीं पर वेबसाइट के क्रेश होने की समस्याएं भी देखने को मिल रही हैं वहीं 12वीं के पेपर सूची में भी बदलाव किए गए हैं…
रायपुर। आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा 12 बजे शिक्षा मंत्री प्रेमसिंह टेकाम ने 10वी और 12वीं के परिणाम जारी कर दिया है, परिणाम के साथ कक्षाओं में टॉपर की सुची भी जारी की गई, जिसमें 10वी कक्षा में रायगढ़ की सुमन पटेल और कांकेर की सोनाली बाला ने 98.67 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। वहीं 12वीं कक्षा के टॉपर की लिस्ट में विभाग ने फेरबदल किया है।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल की नहीं थी तैयारी
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के द्वारा आज 10वी 12वीं दोनों के परिणाम एक ही दिन जारी किये गये है, परिणाम जारी होने के बाद शिक्षा विभाग की कई कमियां सामने आ रही है, आज बोर्ड के परिणाम जारी किए जाने की सूचना कल ही विभाग की वेबसाइट में दे दी गई थी, ​लेकिन जब आज परिणाम जारी हुए तब कई परेशानियां सामने आने लगी है।
READ MORE: CG बोर्ड एग्जाम रिजल्ट: 10वीं में सुमन पटेल ने किया टॉप तो 12वीं में रितेश साहू ने मारी बाजी…
किन-किन परेशानियों से छात्रों का हुआ सामना 
परिणाम के कुछ मिनट बाद ही वेबसाईट क्रैश होने लगा था। विभाग के द्वारा 12 बजे ही परिणाम जारी कर दिए गये थे, लेकिन वेबसाइट मुश्किल से 2 मिनट ही चल पाई। जिसके बाद वेबसाइट ने काम करना बंद कर दिया। शिक्षा विभाग को इस बात की जानकारी पहले से होते हुए भी
 कि इस तरह की समस्या आ सकती है उसके बाद भी उनके द्वारा कोई तैयारियां देखने को नही मिली है। जिससे कि प्रदेश भर के छात्र जो अपना ​परिणाम देखने के लिए पोर्टल में आयें उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस कारण ही वेबसाईट क्रैश होने की भी समस्या आने लगी।
READ MORE: छत्तीसगढ़: राजधानी में दिनदहाड़े बदमाशों ने लड़की को मारी गोली, सहेली के साथ जा रही थी रेस्टोरेंट
12वी के टॉपर की सुची गलत
माध्यमिक शिक्षा मण्डल की परिणाम जारी करते ही 12वीं की टॉपर की सुची जारी की गई, जिसमें पहले सुची में रितेश का नाम टॉप पर था जिसका 95.60 प्रतिशत है, लेकिन जब शिक्षा विभाग को अपनी गलती का अहसास हुआ फिर उन्होनें कुछ घंटो बाद ही 12वीं की टॉपर की नई सुची जारी की। जिसमें टॉप पर रायगढ़ की कुंती आई है। जिसका कुल प्रतिशत 98.20 बना है।

Related Articles

Back to top button