छत्तीसगढ़

Today Weather Update: होली से पहले मौसम के बदले रंग! छत्तीसगढ़ में कहीं बारिश की फुहारें… तो कहीं गिरेंगे ओले

Mausam Samachar: मध्य प्रदेश (MP Weather Update) में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. बता दें कि प्रदेश में फिर से बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने आज यानि की 19 मार्च को प्रदेश के डिंडौरी, सिवनी और मंडला में ओलावृष्टि और वज्रपात का रेड अलर्ट (Hailstorm Red Alert) जारी किया है. इसके अलावा जबलपुर, छिंदवाडा सहित कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather Update) की बात करें तो यहां पर भी कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है.

एमपी का मौसम
मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव आ गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के डिंडोरी सिवनी और मंडला में ओलावृष्टि और वज्रपात का रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा बैतूल, अनूपपुर, शहडोल, जबलपुर, छिंदवाडा, पांडुर्णा और बालाघाट जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. जबकि रीवा संभाग के जिलों में नर्मदापुरम, बैतूल, उमरिया कटनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर जिलों में तेज बारिश की संभावना है.

छत्तीसगढ़ का मौसम
मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ के मौसम में भी बदलाव आ गया है. मौसम विभाग ने आज राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जताई है. बता दें कि पिछले 24 घंटे पहले प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की घटना देखी गई है.

सरगुजा और बिलासपुर में हो रही अच्‍छी बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सरगुजा संभाग में आज कई स्‍थानों पर बारिश हुई है. बिलासपुर संभाग में भी कहीं-कहीं बारिश हुई है. अंबिकापुर में 3 सेमी, पेंड्रा रोड, दुलदुला में 2, बगीचा, मुंगेली, रामानुजगंज, तमनार और कुनकुरी में 1-1 सेमी बारिश हुई है.

Related Articles

Back to top button