Chhattisgarh में पहली बार 14 हजार से ज्यादा मरीज एक साथ मिले
साल 2020 और 2021 के अब तक के समय में शनिवार की रात कोरोना मरीजों के जो आंकड़े राज्य सरकार ने बताए वो भयावह हैं। एक साथ 14 हजार 98 नए मरीज मिले। 123 लोगों की मौत होने की जानकारी दी गई। इनमें से 97 लोगों की जान बीते 24 घंटे में गई है। जबकि 26 मौतों का आंकड़ा सरकार के पास एक सप्ताह की देरी से आ पाया। पूरे प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 85 हजार 860 है। अब तक 4777 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
Raipur में Lockdown का दूसरा दिन, प्रमुख चौराहों में की गई बैरिकेडिंग, बेवजह घर से निकलने वालों पर होगी कार्रवाई
राजधानी में आज लॉकडाउन का दूसरा दिन है। प्रमुख चौक चौराहों की बैरिकेडिंग की गई है। आने-जाने वाले लोगों से जानकारी ली जा रही है। बेवजह घर से निकलने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। आपको बतां दे छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है। कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से रोजाना हजारों मामले सामने आ रहे हैं।
शोपियां एनकाउंटर में घिरा 14 साल का नाबालिग आतंकी, सरेंडर के लिए परिजनों को बुलाया गया
शोपियां के हदीपुरा में चल रही मुठभेड़ में कुल 3 और आतंकवादी मारे गए हैं, सर्च ऑपरेशन जारी है। कश्मीर ज़ोन पुलिस दक्षिणी कश्मीर में शनिवार को लगातार तीसरे दिन भी आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। अनंतनाग व शोपियां में हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मार गिराया गया है। एक जवान घायल हुआ है। दोनों ही जगह ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है। 14 वर्ष के एक संदिग्ध आतंकी के भी फंसे होने की सूचना पर उसके परिवार वालों को मौके पर बुलाया गया। वह पिछले कुछ दिनों से लापता था, लेकिन आतंकी बनने का उसका फोटो वायरल नहीं हुआ था।
IPL 2021 : केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत
IPL के 14वें सीजन के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SR) के बीच मुकाबला होगा. चेन्नई में यह मैच शाम 7.30 बजे से होगा.
आज से दफ्तरों में भी लगेगी कोविड वैक्सीन
देश में बेकाबू हुई कोरोना वायरस की दूसरी लहर अपना कहर बरपा रही है। रविवार को बीते 24 घंटों में डेढ़ लाख से ज्यादा नए कोरोना के मरीज मिले हैं। इस बीच कोविड टीकाकरण अभियान की रफ्तार तेज करने के लिए सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है। देश में आज से टीका उत्सव शुरू हो रहा है, इसी चरण में 11 अप्रैल यानी आज से सरकारी और निजी दफ्तरों में कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आइए यहां बताते हैं कि दफ्तरों में कोविड टीका की एक डोज की कीमत क्या होगी और कौन लोग टीका लगवा सकते हैं
पीएम मोदी सभी राज्यों के सीएम से करेंगे चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना वायरस की स्थिती पर चर्चा करेंगे. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना से निपटने के उपायों और लॉकडाउन की अवधि पर भी बात करेंगे.
बीएचयू रिसर्च एंट्रेंस परीक्षा आज
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में आज होगा रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट. आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए 2 अप्रैल का दिन निर्धारित किया गया था, लेकिन किन्हीं कारणों से परीक्षा की डेट में बदलाव कर दिया गया था.
नासा का मार्स हेलिकॉप्टर आज भरेगा उड़ान
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने मंगल ग्रह पर भेजे गए पर्सिवियरेंस रोवर के साथ इंजिन्यूटी नाम का एक छोटा हेलिकॉप्टर भेजा है, जो अब 11 अप्रैल को ऐतिहासिक उड़ान भरेगा. हालांकि इससे पहले इसके 8 अप्रैल को लॉन्च किए जाने की उम्मीद जताई गई थी, मगर अब गुरुवार को की गई घोषणा में पता चला है कि यह 11 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा.
टीवी अभिनेत्री शुभांगी अत्रे का आज जन्मदिन
पॉपुलर टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का रोल करने वाली टीवी अभिनेत्री शुभांगी अत्रे आज अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. अत्रे को टेलीविजन इंडस्ट्री में 12 वर्ष हो चुके हैं. शुभांगी आत्रे ने टीवी पर अपना करियर 2006 में चर्चित सीरियल कसौटी जिंदगी में प्रेम बजाज यानी रोनित रॉय की बेटी पलछिन प्रेम बजाज के रूप में की थी.
Back to top button