टोक्यो ओलंपिक को शुरू हुए अब दूसरा हफ्ता हो चुका है।नौवें दिन में डिस्कस थ्रो में देश की उम्मीदें जाग गई ।बता दें कि कमलप्रीत कौर ने महिलाओं की स्पर्धा में 64 मीटर के स्कोर के साथ फाइनल में प्रवेश कर बाजी मार ली है और ग्रुप बी में वह दूसरे स्थान पर रहीं हैं।
अन्य कई खेलों में भारत को निराशा
अतनु दास को तीरंदाजी के एकल स्पर्धा के प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ गया।जापानी खिलाड़ी ने उन्हें 6-4 से शिकस्त दे दी। मुक्केबाजी में देश की सबसे बड़ी उम्मीद अमित पंघाल भी हारकर खेल से बाहर बाहर हो गए हैं। मुक्केबाजी में भी एक खिलाड़ी जो कि दुनिया के नंबर एक खिलाडी हैं उन्हें भी कोलम्बियाई मुक्केबाज से एक बड़ी हार झेलनी पड़ी।
पीवी सिंधु से उम्मीदें
अब महिला एकल के सेमीफाइनल में बैडमिंटन में पीवी सिंधु से भारत की उम्मीदें लगी हुई हैं अब आगे देखते हैं कि क्या होता है। इधर मुक्केबाजी के क्वार्टरफाइनल में पूजा रानी दावेदारी पेश करने वाली हैं।बता दें कि हॉकी में भी महिला टीम के लिए भी ग्रुप का आखिरी मुकाबला बहुत महत्वपूर्ण होगा।
Back to top button