किसान नेता राकेश टिकैत 28 सितंबर को राजिम आकर महापंचायत करेंगे। यहां आयोजित जनसभा में मेधा पाटकर सहित अन्य नेता भी शामिल होंगे। इस पर राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर के सभी प्रमुख किसान नेता बैठेंगे।
किसानों की बड़ी संख्या को लेकर पुलिस और प्रशासन ने एक दिन पहले से बंदोबस्त कर लिए हैं। आयोजकों का दावा है कि महापंचायत में प्रदेश के 35 से 40 हजार लोग जुटेंगे। वहीं, मंडी परिसर के शेड में 40 फीट लंबा और 20 फीट चौड़ा मंच तैयार किया गया है।
आयोजक मंडल के संयोजक तेजराम विद्रोही ने बताया, किसान महापंचायत की तैयारियां जारी हैं। किसान महापंचायत को संबोधित करने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत, डॉ. दर्शनपाल सिंह, योगेंद्र यादव, युद्धवीर सिंह, डॉ. सुनीलम, मेधा पाटेकर, बलदेव सिंह सिरसा, बलवीर सिंह आदि आ रहे हैं।
डॉ. सुनीलम, सत्यवान जैसे कुछ नेता रायपुर पहुंच गए हैं। मेधा पाटेकर और योगेंद्र यादव भी शाम तक रायपुर पहुंच जाएंगे। राकेश टिकैत और दूसरे नेता देर रात अथवा मंगलवार की सुबह की उड़ान से रायपुर पहुंचेंगे। वहां से वे लोग राजिम कृषि उपज मंडी परिसर आएंगे।
इस महापंचायत में किसान एक प्रस्ताव पारित कराने की तैयारी में हैं। इसमें केंद्र सरकार से कृषि संबंधी विवादित कानूनों को वापस लेकर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी की मांग शामिल होगी। उसके अलावा राज्य सरकार से जुड़े स्थानीय मुद्दों को भी प्रस्ताव में शामिल करने पर जोर है।
विद्रोही का दावा है कि इस महापंचायत में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से 35 से 40 हजार महिला-पुरुष किसान शामिल होने वाले हैं। इसके लिए राजिम की कृषि उपज मंडी परिसर में व्यवस्था की गई है। आने वाले किसानों के भोजन आदि की भी व्यवस्था यहीं की जा रही है।
महापंचायत मंगलवार सुबह 11 बजे से शुरू होगी। उन्होंने कहा, इस महापंचायत से छत्तीसगढ़ के किसान आंदोलन को भी एक नई दिशा मिलेगी। केंद्र सरकार के तीन कृषि संबंधी विवादित कानूनों के खिलाफ इस सम्मेलन की योजना एक महीने पहले बनी थी। प्रमुख किसान नेताओं से सहमति के बाद छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ ने राजिम को इस महापंचायत के लिए चुना।
Back to top button