Uncategorized

मोदी फिल्म के हीरो विवेक ओबराय का क्यों कट गया चालान?

पीएम नरेन्द्र मोदी फिल्म (बायोपिक) में लीड एक्टर के तौर पर अभिनय करने वाले विवेक ओबरॉय का मुंबई पुलिस ने चालान काट दिया है.
बताते चलें कि विवेक ने 14 फरवरी को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह बगैर हेलमेट और मास्क के वह बाइक ड्राइव कर रहे थे. बाइक पर उनकी पत्नी पीछे बैठी थीं.
मुश्किल तब हुई जब ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लेते हुए विवेक ओबरॉय को चालान का नोटिस भेज दिया.
ऐसे में अब अपनी झेंप मिटाते हुए विवेक ओबरॉय लोगों से ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने की अपील करने लगे हैं. जाहिर है कि यह बात उन्हें पहले भी पता होगी, किंतु अपनी मस्ती में शायद वह यह भूल गए कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और कानून का उल्लंघन करने वालों को हर हाल में नियमों के नीचे आना ही पड़ता है.
ख़ास बात यह भी है कि पीएम मोदी की बायोपिक में लीड किरदार निभाने वाले विवेक ओबेरॉय से हुई यह गलती लोगों को हजम नहीं हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi)

Web Title: traffic safety

Related Articles

Leave a Reply

Check Also
Close
Back to top button