बिग ब्रेकिंगभारत

पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल, 15 IAS, 7 IPS और 2 RAS का तबादला, उदयपुर और भीलवाड़ा समेत 4 जिलों के बदले SP

जयपुर। प्रदेश सरकार ने शनिवार को देर रात 15 IAS, 7 IPS और 2 RAS अफसरों में बड़ा फेरबदल किया है। उन्होंने इनकी ट्रांसफर सूची जारी कर दी। इनमें उदयपुर और जयपुर ग्रामीण समेत चार जिलों के पुलिस अधीक्षक बदल दिए गए हैं। वहीं, IPS शंकरदत्त शर्मा को मुख्यमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली है। IAS राजेंद्र भट्‌ट के पास उदयपुर संभागीय आयुक्त का जिम्मा तो है ही साथ ही उन्हें आयुक्त टीएडी भी का जिम्मा सौंपा गया vहै।
जानकारी के अनुसार, जारी किए गए आदेश में IAS रवि शंकर श्रीवास्तव को महानिदेशक, इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर, IAS शिखर अग्रवाल को अध्यक्ष, राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण जयपुर, IAS विकास सीतारामजी भाले को शासन सचिव, देवस्थान विभाग बनाया गया है।
READ MORE: अपहरण किए प्यून को नक्सलियों ने किया रिहा, आंखों में पट्टी बांध जंगल में घुमाया, फिर…
आदेश के अनुसार, IAS डॉ. कृष्णकांत पाठक को शासन सचिव, ग्रामीण विकास एवं स्टेट मिशन निदेशक, आजीविका परियोजनाएं एवं स्वयं सहायता समूह राजस्थान, IAS डॉ. समित शर्मा को शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास, राजस्थान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
IAS अरूना राजोरिया को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी एवं मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं पदेन विशिष्ट शासन सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है।
READ MORE: राष्ट्रीय शिक्षा समागम, सीएम भूपेश बघेल हुए शामिल, यह है कार्यक्रम का उद्देश्य..
इसी तरह, IAS जितेंद्र कुमार उपाध्याय को शासन सचिव, सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल, सचिवालय, संपदा, स्टेट मोटर गैराज एवं नागरिक उड्डयन विभाग राजस्थान, IAS सुधीर कुमार शर्मा को विशिष्ट शासन सचिव, वित्त (बजट) राजस्थान बनाया गया है।
वहीं, IAS शुचि त्यागी को आयुक्त, कॉलेज शिक्षा विभाग राजस्थान, आईएएस निर्मला मीणा को सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग जयपुर, आईएएस राजेंद्र भट्‌ट को संभागीय आयुक्त एवं आयुक्त टीएडी उदयपुर का जिम्मा सौंपा गया है।
READ MORE: कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 2700 पदों लिए निकली बंपर वैकेंसी, जानिए आवेदन की तारीख, योग्यता और सब कुछ
इसके अतिरिक्त IAS आराधना सक्सेना को रजिस्ट्रार, राजस्थान टैक्नीकल यूनिवर्सिटी कोटा, IAS करण सिंह को आयुक्त, देवस्थान विभाग उदयपुर, IAS प्रज्ञा केवलरमानी को निदेशक, पब्लिक सर्विसेज एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, जन अभियोग निराकरण विभाग राजस्थान और IAS जसमीत सिंह संधू को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा) जयपुर में नियुक्त किया गया है।
आदेशों के अनुसार, जयपुर ग्रामीण जिला SP शंकरदत्त शर्मा को मुख्यमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है। अब आगे शंकरदत्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यमंत्री सुरक्षा एवं सतर्कता की जिम्मेदारी निभाएंगे। उनकी जगह IPS मनीष अग्रवाल (सैकंड) को जयपुर ग्रामीण जिले में पुलिस अधीक्षक लगाया गया है। राज्य सरकार ने आलोक कुमार वशिष्ठ को IG रेलवे का जिम्मा दिया है।
READ MORE: लाल आतंक पर सबसे बड़ा प्रहार, मुठभेड़ में मार गिराए 26 नक्सली, 4 पुलिसकर्मी ज़ख़्मी
राज्य सरकार ने उदयपुर जिला SP डॉ. राजीव पचार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) जयपुर में पुलिस अधीक्षक का जिम्मा सौंपा है। उनकी जगह CID (CB) से IPS मनोज कुमार को उदयपुर SP बनाया है। सिद्धू को SP भीलवाड़ा की कमान सौंपी गई है और उनकी जगह पर डॉ. अमृता दुहान को SP प्रतापगढ़ का पद दिया गया है।
ये दो RAS बदले
राज्य सरकार ने इसी तरह ही दो RAS का तबादला कर दिया है। इनमें RAS हरजीलाल अटल को राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर में सचिव का पद दिया गया है। नरेश कुमार मालव को सीएजी, कोटा में अतिरिक्त आयुक्त पद का जिम्मा सौंपा गया है।

Related Articles

Back to top button