छत्तीसगढ़

बिग बाजार के पास स्थित ट्रांसफार्मर फटा, लगी भीषण आग, मॉल का एक हिस्सा बुरी तरह जलकर हुआ ख़ाक, पास खड़ी गाड़ियां भी हुई क्षतिग्रस्त

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के हृदय तल में स्थित गौरी शंकर मंदिर रोड, बिग बाजार मॉल के पास ट्रांसफार्मर फटने से आगज़नी की घटना सामने आई है। लेकिन राहत की बात यह है कि इस हादसे में अभी तक किसी की जान जाने की ख़बर नही आई है। बात अगर माल के नुकसान की जाए तो ट्रांसफार्मर के फटने से निकले ऑइल के कारण मॉल के एक हिस्से में आग लग गई, और वहां पास में ही स्थित पिज्जा शॉप डोमिनोज़ के बोर्ड समेत निकट खड़ी गाड़ियों में बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है।
READ MORE: नेशनल खिलाडी रह चुकी एक लड़की का मिला लहूलुहान शव, शरीर पर मिले चोटों के निशान, रेप के बाद हत्या की जताई जा रही आशंका
जानकारी के मुताबिक बीते कल ही इस ट्रांसफार्मर को बिजली विभाग के द्वारा बदला गया है। इस वजह से काफी देर तक मेंटेनेंस के नाम पर बत्ती गुल रही। फिर भी ऐसा होना बेहद खतरनाक है। बता दें कि घटना घटित होने के साथ ही घटनास्थल पर मौजूद स्थानीयों के द्वारा दमकल को सूचना दी गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुँची और उन्होंने आग पर काबू पाने के लिए बहुत मशक्कत की। किन्तु राहत की बात यह है कि ब्लॉटिंग ट्रांसफार्मर से कुछ ही मीटर की दूरी पर सैकड़ो की संख्या में खड़ी गाड़ियों के फ्यूल टैंक में आग नहीं लगी। वरना यह घटना इतनी भयानक हो सकती थी कि जिसकी कल्पना मात्र से ही रोंगटे खड़े हो जाते।
READ MORE: BIG BREAKING: गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे भूपेंद्र पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर ने किया एलान
 पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना 
बता दें कि कुछ सालों पूर्व भी लापरवाही के कारण ऐसी ही एक घटना हो चुकी है जिसमें एक व्यक्ति की जान भी जा चुकी है। मालूम हो कि डॉक्टर रूपेंद्र पटेल हॉस्पिटल के पास स्थित ट्रांसफार्मर फटने से एक व्यक्ति बुरी तरह के झुलस कर अपनी जान गवा चुका है। जो घटना के वक्त अपने शरीर मे आग की लपटें देखकर चीखता चिल्लाता हुए बुजी भवन चौक की तरफ दौड़ता हुआ जा रहा था।
READ MORE: Viral Video: शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन मोबाइल पर करने लगे कुछ ऐसा…लोग बोले- इनका अंदाज हटके है
गौरतलब है कि बिजली विभाग के द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर घंटों तक बिजली गुल रहती है। लेकिन फिर भी व्यवस्था में सुधार नही होना एक बहुत ही बड़ा कारण है। इधर, बिजली की सुचारू सप्लाई के लिए भी सेपरेट तरीके से ट्रांसफार्मर स्थित किये गए है। तो इनके लोड को कम करने के लिए उचित तरीके के वायर का उपयोग नही किया जाना भी एक बहुत ही बड़ी समस्या है। इसके साथ ही पेट्रोल पंप के तर्ज में ऐसे घनी आबादी के बीच सुरक्षा के लिहाज से अग्निशमन व्यवस्था स्थापित नही किया जाना भी एक प्रश्न चिन्ह को जन्म देता है।
READ MORE: तेज बारिश ने खोली स्मार्ट सिटी रायपुर की पोल, करोड़ो के विकास कार्य फिर भी राजधानी पानी- पानी
अब पूरी घटना एक जांच की तरफ अंदेशा करती है। सवाल यह उठता है कि जब ट्रांसफर को बीते कल ही बदला गया था तो किस लापरवाही या टेक्निकल फॉल्ट के कारण यह फटा। इस विषय पर सोचने की आवश्यकता है। ताकि आगे चलकर ऐसी घटना कोई भी घनी आबादी के बीच घटित न हो और समय रहते आम जनता को राहत मिल सके।

Related Articles

Back to top button