सड़क हादसे रोकने परिवहन विभाग ने संभाला मोर्चा, इन 11 विभागों को सौंपी जिम्मेदारी
बिलासपुर. सड़क हादसों से लोगों को बचाने के लिए परिवहन विभाग ने कमर कस ली है। परिवहन विभाग ने प्रदेश के 11 विभागों को सड़क हादसों को लेकर अलग-अलग जिम्म्म्मेदारी सौंपी है। इसके साथ ही परिवहन विभाग ने दिए गए कामों को तत्काल शुरू करने और 15 अक्टूबर तक किए गए कामों की जानकारी भेजने के आदेश जारी किए हैं। 22 जून को परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा ली गई बैठक में निर्णय के बाद परिवहन विभाग ने सभी विभागों को आदेश जारी किए हैं।
मितानित करेंगी घायलों का उपचार
परिवहन विभाग ने ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मितानिनों का उन्मुखीकरण कर यातायात जागरूकता लाने और हादसों में घायल होने वाले का उपचार कराने की जिम्मेदारी तय की है।
पुलिस और शिक्षा विभाग को संयुक्त जिम्मेदारी
परिवहन विभाग ने शिक्षा और पुलिस विभाग को संयुक्त रूप से जिम्मेदार तक की है, जिसमें स्कूल बसों की सुरक्षा,यातायात शिक्षा,नाबालिगों को वाहन चलाने से रोकने के लिए विद्यार्थियों को वाहन चलाने , दुर्घटनाओं से बचाने के लिए नए मोटरयान अधिनियम में सजा के प्रावधान, जुर्माने के प्रचार प्रसार जनप्रतिनिधियों और पालकों के माध्यम से कराए जाने की जिम्मेदारी दी गई है।
यातायात शिक्षा को सिलेबस में शामिल करें
परिवहन विभाग ने शिक्षा विभाग को विद्यार्थियों के सिलेबस में पाठ्य पुस्तक में यातायात शिक्षा को शामिल करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता और सजगता के लिए उन्मुखीकार्यक्रम आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही स्कूल बस संचालन में मानक व्यवस्था स्थापित करने की जिम्मेदारी दी गई है।
परिवहन विभाग को मिली कई जिम्मेदारियां
हादसे रोकने के लिए परिवहन विभाग को आटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक, इंस्टीट्यूट ऑफि ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च
इंस्पेक्शन एंड सटिफिकेशन, वाहनों में वीएलटीडी व्हीकल ट्रेकिंग प्लेटफार्म, वाहनों में ओवरलोड की जांच, वे-ब्रीज का क्रय एवं स्थापना और हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट व रिफ्लेक्टर का काम सौंपा गया है।
पुलिस को मिली चलानी कार्रवाई और जागरूकता की जिम्मेदारी
परिवहन विभाग ने पुलिस विभाग को वर्तमान सड़क सुरक्षा परिदृष्य,यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चलानी कार्रवाई,यातायात के नियमों का पालन करने जागरूकता अभियान चलाने की जिम्मेदारी दी गई।
नगरीय निकाय हटाएंगे खतरान होर्डिंग्स
परिवहन विभाग ने नगरीय निकायो को वाहन चलाते समय प्रभावित करने वाले साइनबोर्ड और होर्डिंग्स को हटाने के निर्देश दिए हैं। सड़क , फुटपाथ और पार्र्किंग स्थल से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई और वाहन चलाते समय प्रभावित करने वाले आवारा मवेशियों के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
पर्यटन विभाग करेगा जागरूक
महत्वपूर्ण पर्यटन केन्द्रों में विशेष अवसर पर यातायात नियमों का पालन नहीं करने से पर्यटकों को होने वाली असुविधा का निराकरण पर्यटन विभाग करेगा। इसके साथ ही पर्यटन केन्द्रों की यात्रा के दौरान सड़क हादसे बढ़े हैं जिन्हें कम करने के लिए जागरूकता लाने और बोर्ड व संकेत सूचक बोर्ड लगाने की जिम्मेदारी तय की गई है।
आबकारी और महिला एवं बाल विकास विभाग लगाएंगे बोर्ड
परिवहन विभाग ने आबकारी विभाग को शराब दुकानों से शराब सेवन कर निकलने वालों को रोकने के लिए शराब सेवन कर वाहन चलाने पर सजा के प्रावधानों की जानकारी लोगों को देने के लिए बोर्ड लगाकर जागरूकता लाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए गए हैं।
स्कूल पूर्ण रूप से नही खुलने के कारण स्कूल बसें नहीं चल रही है, इस कारण जांच नहीं हो पा रही है। स्कूल पूर्ण रूप से खुलने पर यातायात शिक्षा बच्चों को दी जाएगी। मुख्यालय से मिलने वाले सभी आदेशों का नियमानुसार पालन किया जाएगा।
– रोहित बघेल, एएसपी, ट्रैफिक